Breaking News
मुस्लिम समाज के “आधुनिक” नायक
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
राज्यपाल से पर्वतारोही शीतल ने की शिष्टाचार भेंट
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन, कहा-उद्योग मित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उत्तरा एम्पोरियम व आईटीडीए ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी : मुख्यमंत्री
राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर के समापन के बाद भी सामान खरीदने वालों की भारी भीड़ उमड़ी रही

किसानों, व्यापारियों के हित के लिए होगा संघर्ष: उमेश कुमार

    • ज्वालापुर में खुला विधायक उमेश कुमार का मुख्य कार्यालय
    • कार्यालय के उद्घाटन पर युवाओं ने किया विधायक का फूल मालाओं से स्वागत

हरिद्वार। हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने ज्वालापुर स्थित सीतापुर रोड़ पर अपना मुख्य कार्यालय खोला है। इस दौरान बड़ी संख्या में पूरे जिले से आए युवाओं ने सुबोध बंसल के संयोजन में उमेश कुमार को फूलमाला पहनाकर और आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। हरिद्वार के प्रत्येक वर्ग की जनता उनके साथ जुड़ रही है। वे अकेले नहीं है, हरिद्वार की जनता कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ी है। उमेश कुमार ने कहा कि उनकी मुख्य लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं, इसमें हमारी जीत होगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के कई मुद्दे हैं भ्रष्टाचार, कॉरिडोर के बाद सबसे बड़ी लड़ाई किसानों को लेकर हैं। हरिद्वार किसान बाहुल्य जिला है। किसान शोषित और पीड़ित है। किसानों के बिजली के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। उन पर पेनल्टी भी लगाई जा रही है। किसान क्रेडिट कार्ड का भुगतान नहीं करने पर उनकी आरसी काटी जा रही है। रिकवरी की जा रही है। अधिकारी किसानों को गिरफ्तार करने के लिए धूम रही है। सरकार और शुगर मिल किसानों के गन्ने का पैसा दबाकर बैठी है। जतना के सहयोग और आशीर्वाद से वे दिखाएंगे कि आम जनता का शासन कैसा होता है। सुबोध कुमार ने कहा कि जनता के हितों के लिए जमीनी स्तर पर संघर्ष कर रहे विधायक उमेश कुमार की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। जनपद का तमाम युवा वर्ग उमेश कुमार से जुड़ रहा है। भारी बहुमत से लोकसभा चुनाव जीतकर उमेश कुमार इतिहास रचेंगे और जनता की तमाम समस्याओं का समाधान होगा। इस दौरान बख्शी चौहान, विशाल शर्मा, नवीन अरोरा, शिवम मिश्रा, शशांक बंसल, तन्मय शर्मा, प्रतीक, सौरभ लखेरा, शिवम बंसल, कृष्णा कीर्तिपाल, कपिल तोमर, राव अजीम, वैभव जैन, अयान, लव चौहान, दीपांशु पतलानी सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top