- चौकी में मारपीट होते देख पुलिस बनी रही मूकदर्शक
- पीड़ित को ही किया हवालात में बंद
देहरादून। पुलिस के संरक्षण के चलते दबंगों ने 69 ए शिवलोक कालोनी फसे-2 जीएमएस रोड स्थित मकान के घर के अंदर घूस कर तोडफोड और लूटपाट की जिसकी शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर बिमारियों से ग्रस्त शिकायतकर्ता को ही हवालात में डाल दिया। दबंग गिरीश जेट्टी व उसके साथी यहीं नहीं रूके उन्हें पुलिस का इतना संरक्षण प्राप्त था कि पीड़ितों के साथ चौकी इन्द्ररा नगर में भी मारपीट की गई। जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसएसपी व थाने में की लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
पीडित लीना गर्ग ने एसएसपी ने थाना बसंत बिहार पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि गिरिश जेट्टी व उसके साथियों ने उस समय मेरे पति पर हमला बोल दिया जब वह अपने ऑफिस से काम करके घर लौटे। आरोपियों ने पीड़ित के पति के साथ मारपीट करते हुए घर में घुसने की कोशिश की। मारपीट की आवाज सुनकर पीड़ित के घर वाले बाहर आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। जिसकी शिकायत 112 पर की गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों को पक्ष न सुनते हुए पीड़ित के पति को ही ले जाकर हवालात में बंद कर दिया जबकि पीड़ित का पति ह्दय व शुगर रोग से पीड़ित है इस घटना में पीडित का बेटा भी घायल हो गया। मारपीट के दौरान बीच बचाव में आई महिलाओं के साथी भी अभ्रदता की गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनो पक्षों को इन्दरा नगर चौकी में बुलाया जहां पहले से ही गिरीश जेट्टी व उसके साथी मौजूद थे जिन्होंने पुलिस चौकी में पीड़ितों पर हमला बोल दिया। लेकिन पुलिस ने इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की। चौकी के अंदर मारपीट की घटना कैमरों में कैद हो गई। आरोपी इतने दबंग है कि अब भी पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने से बच रही है।