देहरादून। महाशिवरात्रि के पर्व पर राजधानी देहरादून के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। देवभूमि उत्तराखंड के तमाम प्राचीन शिवालयों में भी देर रात से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इसी क्रम में राजधानी देहरादून स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर में कल रात से श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा रहा। उल्लेखनीय है कि सुबह 10 बजे के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक बढ़ गई कि टपकेश्वर महादेव मंदिर की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह से ब्लॉक हो गया और भोले बाबा के दर्शन करने के बाद लोगों को बाहर निकालने तक की जगह नहीं मिली।
मंदिर परिसर के चारों तरफ व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस बल को तैनात किया गया था, लेकिन मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक भी पुलिस की तैनाती नहीं की गई। जिसके चलते भीड़ इतनी ज्यादा उमड़ गई कि लोगों का वहां से निकलना मुश्किल हो गया। टपकेश्वर मंदिर परिसर के बाहर कॉलोनी में लगाए गए गेट से कूदकर श्रद्धालु पार होने लगे। यही नहीं, एक दूसरी जगह पर जालीदार गेट पर लगे ताले को भी श्रद्धालुओं ने तोड़ दिया, ताकि वो अत्यधिक भीड़ के बीच से आसानी से बाहर निकल सकें। श्रद्धालुओं ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से कोई भी व्यवस्था नहीं की गई, जिसके चलते इस भारी भीड़ में महिलाओं और बच्चों को काफी दिक्कतें हो रही है। ऐसे में इस भीड़ से बचने और बाहर निकालने के चलते उन्हें मजबूरन गेट का ताला तोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा कि लोग दर्शन के बाद अन्य रास्तों की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं।