Breaking News
डीआईटी विश्वविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह 2024 संपन्न
मुस्लिम समाज के “आधुनिक” नायक
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
राज्यपाल से पर्वतारोही शीतल ने की शिष्टाचार भेंट
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन, कहा-उद्योग मित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उत्तरा एम्पोरियम व आईटीडीए ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी : मुख्यमंत्री

फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) ने बिहार के मोतिहारी में लॉन्च किया अपना हाइब्रिड विद्यापीठ पाठशाला केंद्र

मोतिहारी : भारत के जानेमाने एड-टेक प्लेटफॉर्म फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) ने बिहार के मोतिहारी में अपने फिजिटल पीडब्ल्यू विद्यापीठ पाठशाला कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया। पीडब्ल्यू विद्यापीठ पाठशाला जेईई/ नीट/फाउंडेशन के छात्रों को सर्वोत्तम शिक्षण विशेषज्ञों के साथ एक हाइब्रिड लर्निंग प्रोग्राम देता है। मोतिहारी में उन छात्रों की भरी मांग के एवज में जिन्हें जेईई, नीट और बाकी के कंपीटेटिव एग्जाम की तैयारी के लिए बड़े शहरों में जाना पड़ता था उन सभी की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म ने यह केंद्र खोला है। इसका उद्घाटन प्रसिद्ध फैकल्टी श्री मनीष राज द्वारा किया गया। यह केंद्र बैंक रोड पर हजार ज्योति कॉम्प्लेक्स में बना है। मोतिहारी के छात्रों का पहला बैच 15 अप्रैल 2024 से शुरू होगा।
1200 छात्र समा सके ऐसी क्षमता वाला यह पीडब्ल्यू पाठशाला केंद्र अपने हाइब्रिड पाठशाला क्लासरूम, बड़े वीपी डिजिटल और जुझारू ट्यूशन सेंटर से एक बेहतरीन शैक्षिक माहोल देते हैं। इस प्लेटफ़ॉर्म में ऑफ़लाइन, तकनीक-एकीकृत शिक्षा, अनुभवी फैकल्टी से लाइव क्लासेस और 12 घंटे के ऑफ़लाइन सपोर्ट सहित फीडबैक और डाउट रेजोल्यूशन की सुविधा मिलती हैं। साथ ही शिक्षा की यात्रा को पूरा करने में दी जाने वालीं अन्य सेवाओं में कैरियर काउंसलिंग, आवश्यक टॉपिक कवरेज, ऑफ़लाइन टेस्ट, मेंटरशिप और ओलंपियाड तैयारी आदि शामिल हैं।
फिजिक्स वाला(पीडब्ल्यू) के श्री मनीष राज ने कहा, “हम बिहार के मोतिहारी में एक नई विद्यापीठ पाठशाला केंद्र खोलने के लिए बहुत आभारी हैं। बिहार एक राज्य है जो अपनी बौद्धिक विरासत के लिए जाना जाता है।
यह पहल उन छात्रों की आकांक्षाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है जो इंजीनियरिंग और चिकित्सा में सुलभ, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा चाहते हैं। अब तक हमारा पाठशाला मॉडल 50 शहरों तक फैल गया है। हमारा लक्ष्य अपनी PWSAT (भौतिकी वाला छात्रवृत्ति सह प्रवेश परीक्षा) परीक्षा द्वारा छात्रों को 90% तक छात्रवृत्ति देना है। पिछले साल 1.1 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति से फायदा हुआ है। जिसकी कीमत 120 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा थी। इसे जारी रखते हुए इस साल हम 200 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति दे रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top