Breaking News
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
राज्यपाल से पर्वतारोही शीतल ने की शिष्टाचार भेंट
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन, कहा-उद्योग मित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उत्तरा एम्पोरियम व आईटीडीए ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी : मुख्यमंत्री
राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर के समापन के बाद भी सामान खरीदने वालों की भारी भीड़ उमड़ी रही
दून के युवा पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी पृथ्वी सम्राट सेनगुप्ता ने आईपीएफ विश्व चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

लिव.52 और सिस्टोन लेबल एवं उत्पादों को उत्तर प्रदेश में स्टेट ड्रग लाईसेंसिंग अथॉरिटी द्वारा अनुपालन में और बिक्री के लिए सुरक्षित घोषित किया गया

नई दिल्ली: हिमालया वैलनेस कंपनी ने आज बताया कि दोनों उत्पादों – लिव.52 टेबलेट्स और सिस्टोन सिरप को ड्रग लाईसेंसिंग अथॉरिटीज़ द्वारा अनुमोदित लाईसेंस के अनुरूप निर्मित और वितरित किया जाता है। इन उत्पादों के लेबल भी इस अनुमोदित लाईसेंस की अनुपालना में हैं, इसलिए ये उत्पाद बिक्री के लिए सुरक्षित हैं। इस बात की पुष्टि कल उत्तर प्रदेश स्टेट ड्रग लाईसेंसिंग अथॉरिटी ने जीओ पत्र सं. 635/डी.जी. 376/22 दिनांक 20 मार्च 2024 द्वारा सुधार कर दी।
हिमालया वैलनेस कंपनी की सीएफओ और सीओओ, जयश्री उलाल ने कहा, ‘‘उपरोक्त सुधार से स्पष्ट हो जाता है कि लिव.52 टेबलेट और सिस्टोन सिरप लेबल की जरूरतों का पूरा अनुपालन करते हैं और सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के हैं। हम आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हिमालया द्वारा मौजूदा एवं अनुपालना के दस्तावेजों के साथ मामला उठाए जाने पर इस मामले में त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कार्रवाई की, और इसे हल कर दिया।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों, डॉक्टर्स, फिज़िशियंस, वितरकों, ट्रेड पार्टनर्स और अपने फील्ड स्टाफ की सराहना करते हुए उनके शुक्रगुजार हैं। लिव.52 और सिस्टोन 66 सालों से 64 देशों में बेचे जा रहे हैं, और पूरी दुनिया के डॉक्टरों द्वारा इनका परामर्श दिया जाता है। हम इस विश्वास पर काम करते हैं कि जब आयुर्वेद को आधुनिक विज्ञान का मिलन होता है, तब मरीजों के लिए वैलनेस के व्यवहारिक समाधानों का निर्माण होता है। हमें अपने ग्राहकों को सेवाएं देने की खुशी है, जो सालों से हम पर भरोसा करते आ रहे हैं।’’
हिमालया वैलनेस कंपनी भारत के अग्रणी हर्बल हेल्थकेयर ब्रांड्स में से एक है। हमें एक स्वदेश में विकसित भारतीय कंपनी होने पर गर्व है, जो 1930 से आयुर्वेद के विज्ञान का उपयोग कर रही है। हम आयुष मंत्रालय के नियमों के अंतर्गत और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट, 1940 और उसके अंतर्गत आने वाले नियमों के अनुसार सभी नियमों और गुणवत्ता मानकों का पालन करते हैं।
हिमालय में, हम अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा और अपने उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और हम “ख़ुश रहो कुशल रहो” फैलाने का अपना वादा पूरा करते रहेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top