देहरादून। भाजपा आई.टी. सेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह व पार्टी के प्रति फैलाई जा रही भ्रांति व आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपे गए शिकायती पत्र में भाजपा आई.टी. सेल के प्रदेश संयोजक अजीत नेगी ने कहा कि पार्टी की टिहरी लोकसभा सीट की प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह व भाजपा के प्रति कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म झूठी भ्रांति फैलाकर आपत्तिजक टिप्पणी की जा रही है, जो न केवल भ्रामक है अपितु साइबर क्राइम कानून का उल्लंघन भी है। इस प्रकार की भ्रांति फैलाकर व आपत्तिजनक टिप्पणी कर पार्टी की छवि को असामाजिक तत्वों द्वारा धूमिल किया जा रहा है, जो कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के हित में उचित नहीं है। उन्होंने इस प्रकरण की जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में देहरादून के एसएसपी को भी शिकायती पत्र सौंपा है।