Breaking News
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
राज्यपाल से पर्वतारोही शीतल ने की शिष्टाचार भेंट
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन, कहा-उद्योग मित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उत्तरा एम्पोरियम व आईटीडीए ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी : मुख्यमंत्री
राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर के समापन के बाद भी सामान खरीदने वालों की भारी भीड़ उमड़ी रही
दून के युवा पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी पृथ्वी सम्राट सेनगुप्ता ने आईपीएफ विश्व चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर 4 किमी तक सेना के जवानों ने हटाई बर्फ

चमोली: सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब यात्रा 2024 की तैयारियां जोरों पर है। चमोली जिला प्रशासन, भारतीय सेना और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट की ओर से तैयारियों को मुकम्मल किया जा रहा है। जिसके तहत सेना की 418 इंजीनियरिंग कोर के जवानों ने हेमकुंड साहिब यात्रा के पैदल मार्ग पर 4 किलोमीटर हिस्से से बर्फ हटाकर आवाजाही सुचारू कर दी है। वहीं, 2 किलोमीटर मार्ग से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है।
बता दें कि आगामी 25 मई को गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खोले जाने हैं। इसके साथ ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी खोल दिए जाएंगे। जिसे लेकर अभी से ही तैयारियां चाक चौबंद की जा रही है। इसी के तहत भारतीय सेना की 418 इंजीनियरिंग कोर के हवलदार हर सेवक सिंह के नेतृत्व में जवान इन दिनों पैदल यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं।
गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि यात्रा मार्ग पर 4 किलोमीटर तक बर्फ हटाकर पैदल आवाजाही सुचारू कर दी गई है। जबकि, गुरुवार से पैदल यात्रा मार्ग के साथ ही घोड़ा-खच्चर मार्ग से भी बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। अभी भी यात्रा मार्ग पर कई फीट बर्फ जमी है।
उन्होंने बताया कि घांघरिया में गुरुद्वारे में आवास के साथ ही पेयजल और विद्युत व्यवस्था को भी चाक चौबंद करने का काम सेवादारों की ओर से शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा ऊर्जा निगम और संचार निगम की ओर से शुक्रवार तक घाटी में विद्युत व संचार की व्यवस्था सुचारू करने की बात कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top