देहरादून । उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। 10 मई के गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं। इन तीनों धामों में सबसे अधिक केदारनाथ के लिए बुकिंग हो रही है। वहीं, इस बीच केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग के नाम होने वाली ठगी को रोकने के लिए भी साइबर पुलिस ने कोशिशें तेज कर दी हैं। साइबर पुलिस ने I4C गृह मंत्रालय के साथ मिलकर चारधाम से जुड़ी अब तक कूल 76 वेबसाइटों को ब्लॉक कर भारत में सैकडों लोगों को ठगी से बचाया है। पिछले साल 2023 में 64 फर्जी वेबसाइटों को बन्द करवाया गया था। इस साल अब तक कुल 12 फर्जी वेबसाइटों को चिह्नित कर बन्द करवाया गया है। साथ ही साइबर पुलिस ने साइबर ठगी से बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।