देहरादून। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा की 10वीं कक्षा में ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर के अमेनिटी पब्लिक स्कूल के गरिम्य जोशी ने 498 अंक हासिल कर रीजन में टॉप किया। जबकि, 12वीं में हरिद्वार जिले के रुड़की के माउंट लिट्रा जी स्कूल की छात्रा सौम्या चौहान ने 497 अंक हासिल कर रीजन में प्रथम स्थान पाया।
वहीं, 10वीं में दिल्ली पब्लिक स्कूल भेल रानीपुर हरिद्वार की छात्रा मैत्रेयी दीक्षित 497 अंकों के साथ दूसरे और केंद्रीय विद्यालय ओएलएफ रायपुर की छात्रा मनु राणा 496 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। 12वीं में अमेनिटी पब्लिक स्कूल की छात्रा अनुष्का प्रीतम 496 अंकों के साथ दूसरे और एवी बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग हल्द्वानी की छात्रा रिद्धिमा चौधरी 494 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। 12वीं देशभर के 17 रीजन में देहरादून रीजन 11वें स्थान पर रहा है। देहरादून रीजन का परिणाम 83.83 प्रतिशत रहा जो बीते वर्ष के मुकाबले तीन प्रतिशत तक बढ़ा है।
सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबा फूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल शामिल हैं। बोर्ड के अधीन कई अटल उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी दूसरी बार बोर्ड परीक्षा दी है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 रहा। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा। लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है। यहां का पास प्रतिशत 99.91 है।