तीर्थ यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त

पिथौरागढ़ । सीमांत जिले पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा हो गया। यहां आदि कैलाश जा रहे तीर्थ यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चार लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों का तत्काल रेस्क्यू कर आर्मी हॉस्पिटल गुंजी में भर्ती कराया गया। बताय जा रहा है कि घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई थी। इसीलिए तीनों को एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। चारों घायल श्रद्धालु उत्तराखडं के हरिद्वार जिले के ही रहने वाले है। हादसा पिथौरागढ़ जिले में कुटी गांव के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक सड़क हादसा आज 23 मई गुरुवार सुबह को हुआ है।

दरअसस, कंट्रोल रूम पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलाश मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। इस हादसे में कार सवार चार लोग संदीप रोहिला, अभिनाश कुमार, पूजा और रंजू घायल हो गए थे, जिन्हें रेस्क्यू टीम ने गुंजी के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

डॉक्टरों ने तीन घायलों अभिनाश कुमार, पूजा और रंजू की हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। तीनों को एयर एंबुलेंस के जरिए गुंजी से ऋषिकेश एम्स भेजा गया। वहीं चौथे घायल संदीप को हल्की चोटें आई थी, जिसे सड़क मार्ग से भेजा गया है। चारों लोग हरिद्वार के रहने वाले है।

पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सड़क में पैराफिट ना होने की वजह से कार कुछ ऊंचाई से नीचे गिरी थी। गनीमत रही कि कार ज्यादा नीचे खाई में नहीं गिरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top