Breaking News
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
राज्यपाल से पर्वतारोही शीतल ने की शिष्टाचार भेंट
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन, कहा-उद्योग मित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उत्तरा एम्पोरियम व आईटीडीए ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी : मुख्यमंत्री
राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर के समापन के बाद भी सामान खरीदने वालों की भारी भीड़ उमड़ी रही
दून के युवा पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी पृथ्वी सम्राट सेनगुप्ता ने आईपीएफ विश्व चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

चारधाम यात्रा चरम पर, उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

  • 18 दिन में 12 लाख से अधिक श्रद्धालू पहुंचे
  • केदारधाम में सबसे अधिक 5 लाख से ऊपर पहुंचे यात्री

देहरादून। चारधाम यात्रा में इस साल रिकार्ड श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यात्रा को शुरू हुए अभी 18 दिन का समय ही हुआ है। लेकिन अब तक सभी चारो धामों में 12 लाख से अधिक श्रद्धालू दर्शन कर चुके है। सबसे अधिक श्रद्धालू केदारधाम पहुंच रहे है जिनकी संख्या अब पांच लाख से ऊपर पहुंच चुकी है।
खास बात यह है कि अधिक भीड़ के कारण फैली अव्यवस्थाओं को दुरस्त करने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा सभी प्रकार के प्रयास किये जा रहे है। लेकिन इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है और धामोे की वहन क्षमता से अधिक संख्या में लोग धामों में पहुंच रहे है। सरकार द्वारा अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण के आदेश देने के साथ ही साफ आदेश दिये गये है कि वह बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी यात्री को यात्रा पर न जाने दे। फिर भी धामों में भीड़ का दबाव कम नही हो रहा है।
उधर मंगलवार को एसएसपी हरिद्वार द्वारा नारसन चैकपोस्ट पर की जा रहे यात्रियों की जांच के काम को परखा गया। पुलिस को कहा गया है कि वह फर्जी रजिस्ट्रेशन वालों पर सख्त कार्यवाही करें और रजिस्ट्रेशन की तारीख से पहले यात्रा पर आने वालों को तय दिन और तारीख पर ही यात्रा पर जाने दें। नारसन चैकपोस्ट से आज ऐसे ही 40 वाहन पुलिस द्वारा वापस लौटाये गये।
इन दिनों देश भर में भारी गर्मी पड़ रही है जिन लोगों को यात्रा पर नहीं आना है वह भी बड़ी बड़ी संख्या में पहाड़ों का रूख कर रहे है। कौन मौज मस्ती के लिए आ रहा है और कौन चारधाम यात्रा पर दर्शनों के लिए, पुलिस द्वारा इसका भी पता लगाया जा रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अब सरकार द्वारा भी दीर्घ कालीन योजनाओं पर विचार किया जा रहा है क्योंकि राज्य में चारधाम यात्रियों की संख्या में औसतन 10 लाख की वृद्धि हर साल हो रही है जो अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top