कैबिनेट में राजनाथ, शाह, नड्डा सहित 24 राज्यों से 72 मंत्री शामिल
नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू के रिकार्ड की बराबरी कर ली है। मोदी ने ईश्वर के नाम की शपथ ली। इसके बाद राजनाथ, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान ने शपथ ली। प्रधानमंत्री मोदी के साथ 24 राज्यों से 72 मंत्रियों ने शपथ ली। मोदी 3.0 में 31 कैबिनेट मंत्री, पांच राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्य मंत्री बनाए गए हैं। 11 मंत्री एनडीए के घटक दलों से शामिल किए गए हैं, जबकि 39 पहले भी केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। भाजपा की ओर से राजनाथ, गडकरी जैसे वरिष्ठ नेता लगातार तीसरी बार कैबिनेट मंत्री बने हैं। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी मंत्री बनाया गया है।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाण के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल सरीखे नाम शामिल हैं। इसके अलावा, धर्मेंद्र प्रधान, जेडीयू के कोटे से ललन सिंह, वीरेंद्र कुमार आदि को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सात देशों के लीडर्स के अलावा देश के फिल्म स्टार भी पहुंचे, इनमें अक्षय कुमार, शाहरुख खान, विक्रांत मेसी और राजकुमार हिरानी शामिल रहे। इसके अलावा रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी समारोह में दिखे।मोदी ने तीसरी बार पीएम के रूप में ली शपथ