Breaking News
शिक्षा विभाग में तैनात होंगे 599 और अतिथि शिक्षकः डॉ. धन सिंह रावत
हर्षल फाउंडेशन को मिला राज्य स्तरीय दक्ष दिव्यांग पुरस्कार “उत्कृष्ट सेवायोजक
दिव्यांगजनों ने अपनी शारीरिक परिस्थिति को एक चुनौती के रूप में लेकर न केवल अपने सपनों को साकार किया है बल्कि समाज को प्रेरित करने का भी कार्य किया है : मुख्यमंत्री
नेशनल आरोग्य एक्सपो में जुटेंगे 40 देशों के विशेषज्ञ
हमारा उदेश्य समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है : मुख्यमंत्री
ज़ूपी, लूडो सुप्रीम मल्टी-टेबल टूर्नामेन्ट के साथ बना स्टैनफेस्ट 2024 का टाइटल स्पॉन्सर
फोनपे ने डेंगू और मलेरिया के लिए रुपये 59 प्रतिवर्ष से शुरू होने वाला किफायती बीमा प्लान लॉन्च किया
धार्मिक स्थल को अपवित्र करने के मामले में हिंदू संगठनों ने रुड़की पुलिस थाने में किया विरोध प्रदर्शन
पगनों गावं और बडगिण्डा तोक के 43 परिवारों के पुनर्वास और विस्थापन के लिए 192.50 लाख धनराशि मंजूर

नेहरू ग्राम गोलीकांडः घायलों का ईलाज सरकारी खर्च पर करने की मांग को लेकर किया धरना, प्रदर्शन

देहरादून। नेहरूग्राम में हुए गोलीकाण्ड में एक की मौत व दो लोगों के घायल होने के मामले में क्षेत्रवासियों ने धरना दिया और जिलाधिकारी से घायलों का ईलाज सरकारी खर्च पर होने की मांग के साथ ही आरोपी के मकान के ध्वस्तीकरण की मांग की। उल्लेखनीय है कि गत 16 जून को नेहरू ग्राम के डोभाल चैक निवासी सूदखोर देवेन्द्र शर्मा उर्फ सोनू भारद्वाज के घर से हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी थी जबकि दो गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। घटना के बाद पुलिस ने मौके से सोनू भारद्वाज सहित तीन लोगों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था। हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी रामवीर को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया था। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में काफी गुस्सा व्याप्त है। गत दिवस भी लोगों ने भारद्वाज के घर के पास धरना देकर उसके घर में तोडफोड कर रास्ता जाम किया था। इस दौरान बेरोजगार संघ के बॉबी पंवार भी अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और अपना समर्थन दिया। आज सुबह क्षेत्रीय महिला वहां पर एकत्रित हुई और उन्होंने धरना शुरू कर दिया। धरने पर बैठे लोगों की मांग थी कि सोनू भारद्वाज का घर अवैध रूप से बना हुआ है जिसको ध्वस्त किया जाये। क्षेत्रवासियों की मांग को लेकर गत दिवस नगर निगम की टीम ने वहां पर नपायी भी की थी। धरने के पश्चात कुछ क्षेत्रवासी महिला नेत्री दिप्ती रावत व गब्बर सिंह राणा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और उन्होंने जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका से मांग की है कि घटना में घायल दोनों युवकों का ईलाज सरकारी खर्च पर किये जाने की मांग की। क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि सोनू भारद्वाज अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है तथा उसके यहां पर बाहरी प्रदेशों के अपराधी शरण लेते है। इसका मकान अवैध निर्माण है जिसको ध्वस्त किया जाये। उन्होंने जिलाधिकारी से सोनू भारद्वाज के खिलाफ अन्य कार्यवाही किये जाने की भी मांग की। जिलाधिकारी ने क्षेत्रवासियों को उचित कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top