Breaking News
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
राज्यपाल से पर्वतारोही शीतल ने की शिष्टाचार भेंट
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन, कहा-उद्योग मित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उत्तरा एम्पोरियम व आईटीडीए ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी : मुख्यमंत्री
राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर के समापन के बाद भी सामान खरीदने वालों की भारी भीड़ उमड़ी रही
दून के युवा पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी पृथ्वी सम्राट सेनगुप्ता ने आईपीएफ विश्व चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के साथ सामान्य प्रेक्षक ने की बैठक

चमोली: बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक अनीता रामाचन्द्रन की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को जिला कार्यालय सभागार में राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में राजनीतिक दलों को उप चुनाव कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से पालन करें। कही पर कोई भी समस्या या शिकायत हो तो सीधे उनसे भी संपर्क कर सकते है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश ने राजनीतिक दलों को मतदेय स्थल एवं पंजीकृत मतदाताओं के बारे में जानकारी दी।
रिटर्निंग ऑफिसर आरके पांडेय ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को उप निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों का 27 जून को दूसरा रेडमाइजेशन के बाद बूथ आवंटित किया जाएगा। इसके बाद 30 जून से कार्य समाप्ति तक पीजी कॉलेज गोपेश्वर में ईवीएम मशीनों की कमिशनिंग की जाएगी। आगामी 29 जून और 05 जुलाई को होम वोटिंग और 10 जुलाई को मतदान होगा। निर्वाचन ड्यूटी, आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्मिकों के मतदान हेतु पीजी कॉलेज गोपेश्वर में सुविधा केंद्र बनाए गए है। मतदाता सूची और पोलिंग पार्टियों का रूट चार्ट सभी दलों को दे दिया गया है। दूरस्थ क्षेत्र की 17 पोलिंग पार्टियों को मतदान के दो दिन पहले यानी 08 जुलाई को रवाना किया जाएगा। जबकि शेष 193 पार्टियां एक दिन पहले जाएंगी। पोलिंग समाप्ति के बाद 83 पोलिंग पार्टियों उसी दिन और 127 पार्टियों अगले दिन वापसी करेंगी। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी इन सभी मौकों पर अवश्य उपस्थित रहे।
रिटर्निंग ऑफिसर ने आदर्श आचार संहिता का पालन करने पर जोर देते हुए कहा कि राजनैतिक दल ऐसा कोई कार्य न करें जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो। कहा कि चुनाव के दौरान व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप एवं तनाव की स्थिति कदापि पैदा नहीं की जानी चाहिए। कोई भी राजनैतिक दल अपने प्रचार-प्रसार के लिए धार्मिक स्थान, सार्वजनिक स्थान तथा सरकारी स्थानों का प्रयोग नहीं करेगा। राजनीतिक दलों को सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करने से पूर्व मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) से अनुमति लेनी आवश्यक है। जुलूस, रैली, जनसभा, वाहन, लाउडस्पीकर आदि के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में अपना सहयोग करने की अपील की है।
बैठक में भाजपा के रविन्द्र सिंह नेगी, कांग्रेस पार्टी के सरुश कुमार डिमरी, सैनिक समाज पार्टी के ज्ञानेंद्र खन्तवाल, निर्दलीय प्रत्याशी के प्रतिनिधि विश्वनाथ खाली सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, रिटर्निंग ऑफिसर राजकुमार पांडेय एवं सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top