Breaking News
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
राज्यपाल से पर्वतारोही शीतल ने की शिष्टाचार भेंट
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन, कहा-उद्योग मित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उत्तरा एम्पोरियम व आईटीडीए ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी : मुख्यमंत्री
राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर के समापन के बाद भी सामान खरीदने वालों की भारी भीड़ उमड़ी रही
दून के युवा पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी पृथ्वी सम्राट सेनगुप्ता ने आईपीएफ विश्व चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

चाई गांव जोशीमठ स्थित सीता माता मंदिर का जल्द होगा जीर्णोद्धार

जोशीमठ। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा है कि सीता माता मंदिर चाई जोशीमठ स्थित मंदिर का शीघ्र जीर्णोद्धार किया जायेगा इसके लिए पहले ही बोर्ड बैठक में जीर्णोद्धार हेतु प्रस्ताव पारित हुआ है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों प्रसिद्ध सीता माता मंदिर चाई जोशीमठ पर दरारे आयी थी स्थानीय श्रद्धालुओं तथा ग्रामीणों ने मंदिर समिति अध्यक्ष को इस बावत अवगत कराया था। इस संबंध बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने उचित कार्यवाई के आदेश किये है ताकि मंदिर में पूजा-अर्चना निर्बाध रूप से चलती रहे। इसी क्रम में आज मंगलवार  को बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने चाई गांव स्थित मंदिर  समिति के अंतर्गत आनेवाले सीता माता मंदिर का निरीक्षण किया।
चाई गांव के लोगो से बातचीत कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि 7 जुलाई को चमोली जिले में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसके बाद मंदिर के गर्भगृह से हल्के पत्थर  गिरे थे। जिसके बाद लगातार मंदिर के अंदर तथा शिखर पर भी दरारे आ गयी थी। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज मंदिर  समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने मंदिर समिति अधिकारियों के साथ चाई गांव में जाकर सीता माता मंदिर  का निरीक्षण किया। जिससे बाद उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं गांव के प्रधान ,वरिष्ठजनों की सहमति से फिलहाल अस्थायी तौर पर मंदिर को मंदिर परिसर में स्थित अन्य  भवन पर पूजा हेतु सहमति बनी है। इस अवसर पर मंदिर सहायक अभियंता गिरीश देवली,अवर अभियंता गिरीश रावत, ग्राम पंचायत प्रधान शकुंतला देवी, गोपाल पंवार, बृजेंद्र पंवार, सीतामाता मंदिर के पुजारी रघुनंदन डिमरी, विकास सनवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top