Breaking News
मुख्यमंत्री ने की निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा, कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
डीआईटी विश्वविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह 2024 संपन्न
मुस्लिम समाज के “आधुनिक” नायक
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
राज्यपाल से पर्वतारोही शीतल ने की शिष्टाचार भेंट
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन, कहा-उद्योग मित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उत्तरा एम्पोरियम व आईटीडीए ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया

लड़की को जिंदा जलाने वाले आरोपी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

श्रीनगर । पौड़ी की एक युवती को पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलाकर हत्या के दोषी को आजीवन कारावास की सजा हो गई है। सत्र न्यायाधीश पौड़ी की अदालत ने यह फैसला सुनाया है। अदालत ने दोषी पर एक लाख का अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड जमा नहीं करने पर दोषी को पांच साल के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। साथ ही अदालत ने सरकार को दो लाख का प्रतिकर मृतका के परिजनों को दिए जाने का आदेश दिया है।

जनपद पौड़ी में विकास खंड कल्जीखाल के एक गांव की एक बीएससी द्वितीय की छात्रा बीते 16 दिसंबर 2018 को मुख्यालय पौड़ी के बीजीआर परिसर से प्रयोगात्मक परीक्षा देकर स्कूटी से घर लौट रही थी। रास्ते में गहड़ गांव के आरोपी मनोज सिंह उर्फ बंटी उसका पीछा करने लगा था। कुछ देर बाद एक सुनसान जगह पर कच्चे रास्ते में उसने छात्रा को रोककर उससे जबरदस्ती करने लगा। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़कर उसे जिंदा आग के हवाले कर दिया था। यह वीभत्स घटना पौड़ी सहित संपूर्ण प्रदेश व देश में आग की तरह ही फैल गई।

युवती को पहले जिला अस्पताल पौड़ी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। यहां से डाक्टरों ने उसे बेस अस्पताल श्रीनगर और वहां से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। यहां से भी उसे बीते 19 दिसंबर को सफदरजंग अस्पताल दिल्ली रेफर किया था। जहां उपचार के दौरान 23 दिसंबर को नेहा ने दमतोड़ दिया था। इधर राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बीते 17 दिसंबर 2018 को उसे गिरफ्तार कर अदालत के आदेश पर जिला कारागार खांड्यूसैंण भेजा। मामला 20 दिसंबर को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया गया था। मामले की विवेचना महिला थाना श्रीनगर की थानाध्यक्ष संध्या नेगी कर रही थी।

जिला शासकीय अ​धिवक्ता प्रदीप कुमार भट्ट ने बताया सत्र न्यायाधीश पौड़ी अजय चौधरी की अदालत ने युवती को पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलाकर हत्या के मनोज सिंह उर्फ बंटी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उन्होंने बताया अदालत ने दोषी पर एक लाख का अर्थदंड लगाते हुए, जमा नहीं किए जाने पर पांच साल के अतिरिक्त कारावास की सजा दी है। अदालत ने सरकार को मृतका की मां को दो लाख का प्रतिकर देने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top