Breaking News
छानी में लगी भीषण आग, 6 मवेशी जिंदा जले
पति की हत्या की मास्टरमाइंड निकली पत्नी
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 55वें संस्करण में उत्तराखंड नई फिल्म नीति 2024 की खूब हुई सराहना
सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने की निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा, कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
डीआईटी विश्वविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह 2024 संपन्न
मुस्लिम समाज के “आधुनिक” नायक
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम

65 गांव के आराध्य देव भगवान रुद्रमाउ अपने गर्भ गृह में हुए विराजमान

नौगांव। 65 गांव के आराध्य देव भगवान रुद्रमाउ रविवार को करीब 2 महीने तक गांव-गांव भ्रमण और गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद रविवार दोपहर 2 बजाकर 17 मिनट पर अपने गर्भ गृह में विराजमान हो गए है। इसके बाद एक साल तक देवलसारी थान में ही रुद्रेश्वर महाराज की पूजा-अर्चना होगी। वहीं 8 गांव के आराध्य भदेश्वर महाराज भी तीनों धामों की यात्रा कर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद अपने गर्भ गृह में विराजमान हो गए।
गत माह 21 जून को जनपद उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील के अंतर्गत मुंगरसंती पट्टी के 65 गांव के आराध्य देव रुद्रेश्वर महाराज अपने मूल थान (गर्भ गृह बजलाड़ी) से भक्तों को दर्शन देने बाहर निकले थे। जिसके बाद भगवान रुद्रेश्वर महाराज ने करीब 2 महीने तक गांवदृगांव भ्रमण कर अपना आशीर्वाद देने और गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा कर लौटने के बाद आज 1 वर्ष के लिए गर्भ गृह देवलसारी थान में विराजमान हो गए हैं। देवता के माली बालक राम नौटियाल ने भगवान रूद्रमाउ के मोहरे गर्भ गृह में विराजमान किए हैं। भंडारदू कार्यक्रम में पूर्व विधायक/राज्यमंत्री (बागवानी विकास परिषद के उपाध्यक्ष) राजकुमार ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की है। इस मौके पर राज्यमंत्री राजकुमार ने कहा कि हम सब लोगों को अपनी लोक संस्कृति को बचाए रखने के लिए आगे आकर बढ़चढ़ कर सहयोग करना चाहिए। ताकि अपने पूर्वजों की परंपरा को अपने युवा पीढ़ी को बताने के साथ संजो कर रखा जा सके। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति के पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस दौरान महिलाओं/पुरुषों, बुजुर्गों द्वारा रासौंदृतांदी नृत्य का आयोजन कर मेलार्थियों का खूब मनोरंजन किया। भंडारदु कार्यक्रम में बड़कोट, पुरोला, मोरी, डामटा, नैनबाग के अलावा दूरदराज से लोग पहुंचे थे, लेकिन रूद्रमाऊ के गर्भ गृह में प्रवेश करते ही झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे मेले का मजा थोड़ा किरकिरा हो गया। कार्यक्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुरोला पुलिस का पूर्ण सहयोग रहा।देवता के माली अमित नौटियाल, सुनील नौटियाल, अनोज नौटियाल, केंद्रीय समिति के अध्यक्ष जगमोहन परमार, देवलसारी थान के अध्यक्ष जयवीर परमार, जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा, पूर्व विधायक मालचंद, विजय सिंह रावत, अनोज रावत (अन्ना), विजय पाल सिंह, शशिमोहन सिंह राणा, दिनेश खत्री, विपिन रमोला, सतीश रावत, अमित नौडियाल, चंद्रकांता रावत सहित अन्य लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top