Breaking News
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
राज्यपाल से पर्वतारोही शीतल ने की शिष्टाचार भेंट
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन, कहा-उद्योग मित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उत्तरा एम्पोरियम व आईटीडीए ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी : मुख्यमंत्री
राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर के समापन के बाद भी सामान खरीदने वालों की भारी भीड़ उमड़ी रही
दून के युवा पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी पृथ्वी सम्राट सेनगुप्ता ने आईपीएफ विश्व चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

रक्षाबंधन स्पेशल: कलर्स के कलाकारों ने अपने भाई-बहनों के साथ अपने रिश्ते की कहानियां साझा कीं

मुंबई।कलर्स के शो ‘परिणीति’ में नीति की भूमिका निभा रही तन्वी डोगरा कहती हैं, “जिस पल मैंने रोहन के नन्हें हाथों को थामा था, मुझे पता था कि वह मेरी ज़िंदगी का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति बन जाएगा। हमने जो समय साथ बिताया है, मैंने उससे बहुत सारी अद्भुत चीजें सीखी हैं। उसके साथ सफर करने से किसी रियलिटी शो में होने जैसा लगता है, जहां उसका निरंतर मनोरंजन हर किसी को हंसाता रहता है। मुझे अभी भी याद है कि हम रक्षाबंधन के उपहारों के लिए झगड़ते थे। यह त्योहार हमेशा मेरे लिए यादगार अवसर रहा है, और मैं कोशिश करती हूं कि मैं हर साल यह दिन उसके साथ बिताऊं। वह मेरे शो परिणीति का सबसे बड़ा फैन है, और वह हमेशा शो में अगले ट्विस्ट से संबंधित जानकारी मांगता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि ज़िंदगी हमें कहां ले जाती है, वह हमेशा मेरा छोटा भाई रहेगा, और मैं हमेशा उसकी सबसे बड़ी चीयरलीडर रहूंगी।”

कलर्स के ‘मिश्री’ में राघव की भूमिका निभा रहे नमिश तनेजा कहते हैं, “मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि चाहे जो भी हो, लेकिन मैं रक्षाबंधन के दिन घर पर ही रहूं। हमारा परिवार इस त्यौहार को बहुत धूमधाम से मनाता है। सुबह सभी सदस्य इकट्ठा होकर मातारानी की पूजा-अर्चना करते हैं और फिर सभी कज़िन्स साथ खाना खाते हैं। मैं और मेरी बहन कभी एक-दूसरे को अपना प्यार व्यक्त नहीं करते है, लेकिन हम एक-दूसरे का समर्थन करते हैं। उसे मिश्री को मिल रही तारीफ पर बहुत गर्व है, लेकिन वह कभी भी मुझसे यह नहीं कहेगी। ऐसा प्यार सबसे अधिक मजबूत और पवित्र होता है। मेरी बहन सबसे क्रिएटिव उपहार देती है, और हर साल दो टूक शब्दों में अपना पसंदीदा उपहार मांगती है। मैं यह जानने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि इस साल मुझे क्या मिलने वाला है। सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!”

कलर्स के शो ‘मेरा बलम थानेदार’ में वीर की भूमिका निभा रहें शगुन पांडे कहते हैं, “मेरी एक छोटी बहन है जिसके साथ मेरा बेहद नज़दीकी रिश्ता है। भले ही हम अलग-अलग जगहों पर हों, लेकिन जब भी मैं उदास होता हूं तो वह मेरे बिना कुछ कहे ही यह बात जान लेती है। रक्षाबंधन यादें ताज़ा कर देता है – मेरी मां हमें जल्दी जगाने की कोशिश करती थी। मेरी बहन हमेशा रक्षाबंधन की थाली लेकर तैयार रहती थी, और खेल-खेल में पिताजी को चिढ़ाती थी कि मैं हमेशा देर से आता हूं। अब, जबकि हम अलग रहते हैं और एक-दूसरे को याद करते हैं, तो हम खाना भेजकर अपने प्यार को व्यक्त करते हैं। उसे पता है कि मुझे कौन से व्यंजन पसंद हैं, और वह इस तरह के खास दिनों में मेरा बलम थानेदार के सेट पर मेरे लिए ये व्यंजन भेजती है। मुझे उम्मीद है कि हर कोई समय निकालकर अपने भाई-बहनों के साथ इस खूबसूरत त्यौहार को मनाएगा। सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!”

कलर्स के शो ‘मेघा बरसेंगे’ में अर्जुन की भूमिका निभा रहे नील भट्ट कहते हैं, “हम घर पर बहुत ही सरल, पारंपरिक तरीके से रक्षाबंधन मनाते हैं। मेरी छोटी बहन शिखा मेरी कलाई पर राखी बांधती है, आरती करती है, और हम उपहार देकर उस पल का आनंद उठाते हैं। हालांकि, अब चीजें थोड़ी अलग हैं। मुझे शिखा की बहुत याद आएगी क्योंकि वह इस सेलिब्रेशन के लिए यहां नहीं होगी। वह मेरे लिए राखी भेजेगी, हमारी मां उसकी ओर से राखी बांधेंगी, जबकि शिखा वीडियो कॉल से हमारे संपर्क में रहेगी। शिखा ने हमेशा ही हमारी मां की तरह ही मेरा समर्थन किया है, और बदले में, मैंने हमेशा हमारे पिता की तरह ही उसका मार्गदर्शन किया है। मेरे नए शो मेघा बरसेंगे के लिए उसका उत्साह मेरे दिल को छू गया। भले ही हम दूर हैं, लेकिन हमारा रिश्ता इन दूरियों को पार करते हुए मजबूत बना हुआ है। सभी को आनंदमय और प्रेमपूर्ण रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!”

कलर्स के ‘मंगल लक्ष्मी’ में मंगल की भूमिका निभा रहीं दीपिका सिंह कहती हैं, “बड़ी बहन होने के नाते, मेरा भाई मेरी ज़िंदगी को रोशन करता है, हालांकि हम एक-दूसरे से बहुत लड़ते हैं। हम एक-दूसरे से प्यार भी करते हैं और बुरे वक्त में एक-दूसरे का साथ देते हैं। मैंने उसे बड़ा होते देखा है। पहली बार जब उसने मंगल लक्ष्मी देखा था, तो उसने कहा था कि मंगल मेरा ही ऑनस्क्रीन रूप है। भाई-बहन के रूप में, हम हमेशा एक-दूसरे के लिए मौजूद रहे हैं जैसा कि शो में दिखाया गया है। मुझे याद है कि हमारे स्कूल के दिनों में, मेरा भाई मुझे अपनी पॉकेट मनी से उपहार देता था, और मुझे हमेशा उस पर बहुत गर्व महसूस होता था। उन शुरुआती दिनों से लेकर अब तक, उसने मुझे हमेशा गौरवान्वित किया है। मुझे उम्मीद है कि हर किसी को अपने भाई-बहनों के साथ यह दिन सेलिब्रेट करने का मौका मिलेगा!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top