-
- रेलवे पटरी का सहारा लेकर घर में लाखों की चोरी
- दून पुलिस ने किया खुलासा, 41 लाख के गहने रिकवर, 2 गिरफ्तार
देहरादून । नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में हुई चोरी की बड़ी घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल 2 शातिर चोरों को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने दूधली रोड से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से करीब 41 लाख रुपए की ज्वेलरी, विदेशी करेंसी और अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार चोर शातिर किस्म के अपराधी है। दोनों चोर चोरी वाले घर तक पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करते थे। पुलिस के मुताबिक, 17 अगस्त को अजबपुरकंला निवासी रिटायर्ड इंजीनियर सुरेंद्र सिंह गुसाईं ने फोन पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 अगस्त की रात चोरों ने उनके घर में घुसकर लगभग 41 लाख रुपए की ज्वेलरी और नकदी चोरी कर ली। सूचना पर नेहरु कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की घटना के संबंध में जानकारी ली। उसके बाद अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना का खुलासा करने के लिए थाना नेहरू कॉलोनी थाना स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जांच के दौरान पीड़ित ने बताया कि चोरी हुई ज्वेलरी की कुल कीमत 41 लाख रुपए है। घटना स्थल और उसके आस-पास सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम को मैनुअल पुलिसिंग का सहारा लेते हुए मुखबिरों की मदद ली गई।