Breaking News
डीआईटी विश्वविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह 2024 संपन्न
मुस्लिम समाज के “आधुनिक” नायक
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
राज्यपाल से पर्वतारोही शीतल ने की शिष्टाचार भेंट
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन, कहा-उद्योग मित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उत्तरा एम्पोरियम व आईटीडीए ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी : मुख्यमंत्री

युवक के साथ मारपीट और कथित अपहरण मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

अपहृत के खिलाफ भी मामला दर्ज

देहरादून। थाना राजपुर क्षेत्र के अंर्तगत डीआईटी कॉलेज के पास युवक के साथ मारपीट कर बलपूर्वक डरा-धमकाकर अपने साथ ले जा रहे चार आरोपियों को थाना राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही जबरन ले जा रहे युवक के पास से अवैध पिस्टल बरामद होने पर उसके खिलाफ भी आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा खुद वादी बनकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बता दें कि शुक्रवार को थाना राजपुर पुलिस को सूचना मिली की मसूरी रोड पर डीआईटी के पास कुछ व्यक्ति एक युवक के साथ मारपीट कर उसे जबरन बलपूर्वक अपने साथ कार में ले जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों से घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की फुटेज निकाली। एसएसपी ने कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी थाना प्रभारियों को संदिग्ध वाहन को पकड़ने के लिए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बैरियर लगाकर चेकिंग करने के निर्देश दिये। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई और चेकिंग के चलते घटना के 15 मिनट के अंदर ही पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन को यूक्लिपटिस चौक पर रोका गया।

मौके पर कार के अंदर पांच व्यक्ति बैठे हुए थे। कार सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति द्वारा अपना नाम दुर्गेश निवासी जिला कैथल (हरियाणा), हाल निवासी आर्केडिया हिल लाक्स मसूरी रोड देहरादून बताया गया। चारों व्यक्तियों से पुरानी पहचान होने की बात बताते हुए पैसों के आपसी लेन-देन के चलते उनके द्वारा उसे राजपुर क्षेत्र से जबरन अपने साथ ले जाने की जानकारी दी गई। जिस पर पुलिस द्वारा कार सवार चारों व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में चारों लोगों ने अपना नाम संदीप कुमार, जसवीर, कुलदीप और राहुल राणा निवासी करनाल हरियाणा बताया।

पूछताछ में आरोपी संदीप कुमार द्वारा बताया गया कि दुर्गेश कुमार से उनकी पुरानी जान-पहचान थी। उसके द्वारा साल 2018 में उसके भाई को विदेश भेजने के नाम पर 18 लाख रुपए लिये थे और साल 2019 में जब उसके भाई को यूएस में पीआर (ग्रीन कार्ड) मिला तो 18 लाख रुपए दुर्गेश को वापस मिल गये। ऐसे में दुर्गेश को वापस मिली धनराशि उन्हें वापस करनी थी,लेकिन दुर्गेश से पैसे देने में टालमटोल करता रहा, उसके बाद अचानक वह गायब हो गया।

आरोपी संदीप कुमार ने बताया कि आज उन्हें दुर्गेश की मसूरी रोड स्थित एक फ्लैट में रहने की जानकारी मिली, तो सभी उससे अपना पैसा वापस मांगने देहरादून आये। डीआईटी कॉलेज के पास खाना-खाने के दौरान दुर्गेश पर उनकी नजर पड़ी। पैसा वापस मांगने के दौरान दुर्गेश द्वारा उन पर अपने पास पहले से रखी पिस्टल दिखाई गई, जिससे उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसे जबरन अपने साथ ले आए।

थाना राजपुर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस द्वारा खुद वादी बनकर अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि अपहृत व्यक्ति के पास से अवैध पिस्टल बरामद होने पर उसके खिलाफ भी आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top