Breaking News
डीआईटी विश्वविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह 2024 संपन्न
मुस्लिम समाज के “आधुनिक” नायक
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
राज्यपाल से पर्वतारोही शीतल ने की शिष्टाचार भेंट
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन, कहा-उद्योग मित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उत्तरा एम्पोरियम व आईटीडीए ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी : मुख्यमंत्री

मसूरी मार्ग पर भूस्खलन होने से लगा लंबा जाम

मसूरी । देहरादून मसूरी कोलूखेत के पास पानी वाले बैंड पर मंगलवार देर शाम भारी भूस्खलन हो गया। भूस्खलन से कई बड़े-बड़े बोल्डर सड़र पर गिर गए जिससे मार्ग बंद हो गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। जाम लगने से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग की टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद सड़क पर आए मलबे और बोल्डर को हटाकर मार्ग को सुचारु किया गया। लोग निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र पाल ने बताया कि देर शाम को मसूरी-देहरादून मार्ग पर पानी वाले बैंड के पास पहाड़ी का एक हिस्सा दरकने के कारण मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर मुख्य मार्ग पर आ गए, जिससे मार्ग बंद हो गया। करीब एक घंटे तक मार्ग बंद रहा। इससे मार्ग के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। उन्होंने कहा कि जेसीबी के माध्यम से सड़क पर आए मलबे और पत्थर को हटाकर यातायात को सुचारू किया गया। उन्होंने बताया कि मार्ग बंद होने के कारण कुछ समय के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश होने के कारण मसूरी देहरादून मार्ग पर समय-समय पर कई जगह पर भूस्खलन होते रहते हैं जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। इससे मार्ग पर आए मलबे और पत्थर को तत्काल प्रभाव से हटाकर मार्ग को सुचारू किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top