Breaking News
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
राज्यपाल से पर्वतारोही शीतल ने की शिष्टाचार भेंट
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन, कहा-उद्योग मित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उत्तरा एम्पोरियम व आईटीडीए ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी : मुख्यमंत्री
राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर के समापन के बाद भी सामान खरीदने वालों की भारी भीड़ उमड़ी रही
दून के युवा पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी पृथ्वी सम्राट सेनगुप्ता ने आईपीएफ विश्व चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

कई योजनाओं की कार्यगति को लेकर अधिकारियों पर भड़कीं मंत्री रेखा आर्या, बोलीं योजनाओं को तय समय पर धरातल पर पहुंचाएं अधिकारी

देहरादून। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा के सभागार में विभाग की समीक्षा बैठक की जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री रेखा आर्या ने भंडारण के लिए गोदामों की मौजूदा स्थिति पर जानकारी प्राप्त की और गोदामों को हाइटेक स्टोरेज हॉल में तब्दील करने व इन्हें तकनीक से जोड़ने पर बल दिया। मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को विभाग से जुड़ी योजनाओं में टेक्नोलॉजी के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल पर जोर दिया। बैठक में खाद्य मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के भुगतानों की भी जानकारी विभाग से प्राप्त की और बकाया बचे भुगतान का जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया।

साथ ही मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना पर मिल रहे अच्छे फीडबैक पर मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे अंत्योदय और प्राथमिक परिवार कार्ड धारक योजना का पूरा लाभ ले रहे हैं। बैठक मे डोर स्टेप डिलीवरी योजना की भी समीक्षा की गई जिसके अंतर्गत अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के मैदानी जिलों में 99 फीसदी कवरेज कर लिया गया है तथा पर्वतीय क्षेत्रों में भी तेजी से सैचुरेशन की तरफ बढ़ रहे हैं।

साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने पी.एच.एच, अंत्योदय और राज्य खाद्य योजना के कार्ड धारकों के लिए राशन किट मुहैया कराने के लिए विभाग को प्रस्ताव बनाने हेतु भी निर्देशित किया। इसका लिए दूसरे राज्यों की योजनाओं का अध्ययन कर राशन किट में नमक, तेल, चाय, मसाले समेत मूलभूत चीजें मुहैया करने के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देशित किया है। इसके अतिरिक्त मंत्री ने 2024-25 की धान खरीद की व्यवस्थाओं की जानकारी विभाग से ली। बैठक में प्रमुख सचिव एल. फैनई, अपर सचिव रुचि मोहन रयाल, आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल, अपर आयुक्त पी. एस. पांगती सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top