हल्द्वानी: उत्तराखंड के जनपद नैनीताल में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां ओखलकांडा ब्लॉक के खंस्यु थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन के खाई में गिरने की सूचना मिली है। इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक हादसा खंस्यु थाना क्षेत्र में लूगड़ से 3 किलोमीटर आगे पटरानी पुल के पास हुआ। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिरा है। पिकअप वाहन विद्युत विभाग का बताया जा रहा है, जिसमें 18 साल की युवती समेत चार लोग सवार थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने खाई में उतरकर सबका रेस्क्यू किया। खाई से रेस्क्यू किए गए सभी लोगों को पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 18 साल की नीलम परगाई को मृत घोषित कर दिया।
वहीं घायल में एक पटरानी और दो उधम सिंह नगर जिले के शक्ति फार्म के रहने वाले बताए जा रहे है। दुर्घटनाग्र गाड़ी विद्युत विभाग की बताई जा रही है। खंस्यु थाना प्रभारी रोहतास सागर ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर किया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।