Breaking News
डीआईटी विश्वविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह 2024 संपन्न
मुस्लिम समाज के “आधुनिक” नायक
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
राज्यपाल से पर्वतारोही शीतल ने की शिष्टाचार भेंट
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन, कहा-उद्योग मित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उत्तरा एम्पोरियम व आईटीडीए ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी : मुख्यमंत्री

शारदीय नवरात्र के पहले दिन भव्य रूप से सजाया गया माँ चंडी देवी मंदिर

माँ भगवती की आराधना को समर्पित है नवरात्र पर्व: महंत रोहित गिरी

हरिद्वार। शारदीय नवरात्र के पहले दिन नील पर्वत स्थित सिद्धस्थल मां चंडी देवी मंदिर को भिन्न-भिन्न प्रजाति के फूलों से भव्य रूप से सजाया गया। मां के दर्शन करने आए श्रद्धालु भक्तों को मंदिर प्रांगण में मां की महिमा का गुणगान करते हुए मां चंडी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा कि मां भगवती समस्त संसार को ऊर्जा प्रदान करने वाली है। भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर उनका बेड़ा भवसागर से पार लगाती हैं। नवरात्र पर्व मां भगवती की आराधना को समर्पित है। इस दौरान जो साधक सात्विक मन से मां की शरण में आ जाता है उसका जीवन स्वयं ही सफल हो जाता है। महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा कि मां चंडी देवी बहुत ही दयालु एवं कृपालु है। नवरात्र के दौरान की गई मां की आराधना व्यक्ति को सहस्र गुना पुण्यफल प्रदान करती है। नवरात्र के दौरान मां दुर्गा अपने भक्त एवं साधकों में अपनी ही शक्ति का संचार करते हुए करुणा एवं परोपकार के द्वारा संसार के प्राणियों का हित करती हैं। महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा कि वास्तव में नवरात्रि आराधना, तन मन और इन्द्रिय संयम साधना की उपासना है। उपवास से तन संतुलित होता है। तन के सन्तुलित होने पर योग साधना से इंद्रियाँ संयमित होती है। इन्द्रियों के संयमित होने पर मन अपनी आराध्या माँ के चरणों में स्थिर हो जाता है। वस्तुतः जिसने अपने मन को स्थिर कर लिया वह संसार चक्र से छूट जाता है। इस अवसर पर पंडित पंकज रतूड़ी, पंडित राजेश कुकशाल, पंडित अमित बेलवाल, पंडित ओमप्रकाश देशवाल शास्त्री, पंडित मनमोहन कंडवाल, पंडित नवल किशोर, पंडित रोहित डबराल, पंडित राजकुमार मिश्रा, धर्मेन्द्र बिष्ट, संदीप नेगी, विकास बिष्ट, सोनू कुमार, विजय मोहन, ॠतिक सिंह तोमर, सुनील कश्यप, विशाल कश्यप, मोहित राठौर, सुनील तोमर उषा ब्रेको कंपनी से मनोज डोभाल, अवनीश त्रिपाठी, त्रिलोक शर्मा मौजूद रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top