Breaking News
दादी और पोती शाम के समय घर से बाहर घुमाने के लिए निकली, रॉन्ग साइड से आ रही बाइक ने मारी टक्कर, बच्ची की मौत
उत्तराखंड के लोग देश विदेश, कहीं भी चले जाएं, वो अपनी संस्कृति लोक परंपरा खानपान अपनत्व की भावना को रखते हैं हमेशा जीवित : मुख्यमंत्री
राजेंद्र जोशी और गोदावरी रावत रहे चैंपियन
देहरादून परेड ग्राउंड की रखरखाव का जिम्मा संभालेगा एमडीडीए
सीएम ने किया भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन
सीएम से की एशियाई चौंपियंस ट्रॉफी विजेता महिला हॉकी टीम की सदस्य मनीषा चौहान ने शिष्टाचार भेंट
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टेक्सटाइल में ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने वाले अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेन्टर का उद्घाटन किया
ओलंपस हाई स्कूल में जूनियर विंग के लिए 25वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट हुई आयोजित
टीचर ऑफ़ द ईयर के साथ पांचवें देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल का समापन

साधक के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है आदिशक्ति मां भगवती- महंत रोहित गिरी

हरिद्वार। महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा है कि अनादि काल से मां चंडी देवी अपने भक्तों पर कृपा बरसा कर उनका कल्याण करती आ रही है। श्रद्धाभाव से जो भक्त मां की शरण में आ जाता है उसका कल्याण अवश्य ही निश्चित है। नवरात्रि का पांचवे दिन नील पर्वत स्थित सिद्धस्थल मां चंडी देवी मंदिर के प्रांगण में मौजूद श्रद्धालु भक्तों को मां की महिमा का बखान करते हुए महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा कि मां की शक्ति समस्त संसार में व्याप्त है। जिस प्रकार मां अपने बालक का संरक्षण कर उसका भविष्य बनाती है। ठीक उसी प्रकार मां चंडी देवी अपने भक्तों के सभी संकट दूर कर उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती हैं। मां दुर्गा आदिशक्ति है जिनका तीनों लोकों में पूजन होता है। मां की आराधना करने वाले व्यक्ति का कभी कोई अमंगल नहीं होता और उस पर सदैव मां का आशीष बरसता रहता है। इसलिए हम सभी को संपूर्ण नवरात्रि मां के शरणागत अवश्य रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कन्या स्वरूप बालिकाओं के पूजन से भी माता प्रसन्न होती है। व्यक्ति के मन को शांति मिलती है और जीवन में शुभता का आगमन होता है। इस अवसर पर पंडित पंकज रतूड़ी, पंडित राजेश कुकशाल, पंडित अमित बेलवाल, पंडित ओमप्रकाश देशवाल शास्त्री, पंडित मनमोहन कंडवाल, पंडित नवल किशोर, पंडित रोहित डबराल, पंडित राजकुमार मिश्रा, धर्मेन्द्र बिष्ट, संदीप नेगी, विकास बिष्ट, सोनू कुमार, विजय मोहन, ॠतिक सिंह तोमर, सुनील कश्यप, विशाल कश्यप, मोहित राठौर, सुनील तोमर उषा ब्रेको कंपनी से मनोज डोभाल, अवनीश त्रिपाठी, त्रिलोक शर्मा मौजूद रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top