Breaking News
डीआईटी विश्वविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह 2024 संपन्न
मुस्लिम समाज के “आधुनिक” नायक
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
राज्यपाल से पर्वतारोही शीतल ने की शिष्टाचार भेंट
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन, कहा-उद्योग मित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उत्तरा एम्पोरियम व आईटीडीए ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी : मुख्यमंत्री

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा नकली नोटों का सौदागर

देहरादून । उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने नकली नोटों के एक सौदागर को कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी नकली नोटों के व्यापार के साथ नौकरी दिलाने के लिए फर्जी कॉल सेंटर भी संचालित करता था और रेस्टोरेंट की आड़ में नकली नोटों का कारोबार करता था। आरोपी के कब्जे से नकली नोट बनाने की सामग्री के साथ-साथ 80,000 रुपए के 500-500 के नकली नोट और बिना कटिंग के अर्द्धनिर्मित 14000 रुपए के 500-500 रुपए के नोट बरामद किए गए हैं।
बता दें कि एसटीएफ को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति देहरादून में नकली नोटों को छापकर बाजार में असली रुपए के रूप में चला रहे हैं, जो त्यौहार होने के कारण अत्यधिक मात्रा में बाजार में खपत किए जा सकते हैं। सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की एक टीम सक्रिय हुई और जानकारी एकत्रित की, तो पता चला कि परमित नाम का व्यक्ति (निवासी मूलचंद्र एनक्लेव ) नकली नोट अपने घर पर ही छापकर बाजार में असली रुपए के रूप में चला रहा है। इसके बाद एसटीएफ ने उक्त व्यक्ति पर निगरानी रखी। निगरानी से यह भी पता चला कि यह कैनाल रोड पर अपना रेस्टोरेंट भी चलाता है, जिसकी आड़ में इसके द्वारा बाजार में नकली नोटों की खपत की जा रही है। टीम ने चेकिंग के दौरान परमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी किराये के फ्लैट में प्रिंटर और लैपटाप की सहायता से नकली नोट छापता है और फिर वो नकली नोट का प्रयोग रेस्टोरेंट और बाजार से सामान खरीदने में करता है। ज्यादा कमाई के लिए आरोपी द्वारा
मल्टी टास्क जॉब्स नाम से एक कॉल सेंटर भी संचालित किया जा रहा था, जिसको वह अकेला चलाता है। कॉल सेंटर के लिए विजिंटिंग कार्ड छपवाए गये थे। अलग-अलग वेबसाइट से बेरोजगर युवक और युवतियों के फोन नंबर देखकर उन्हे कॉल करके नौकरी लगाने का झांसा देकर प्रत्येक से 1500 से 2000 रुपए की ठगी की जा रही थी।
एसएसपी एसटीफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अब तक आरोपी ने कितनी मात्रा में नकली नोटों की खपत की है और किन -किन लोगों के साथ ठगी की गई है। इस मामले की जांच की रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ 2022 में थाना सेक्टर 5 नोएडा में 1 फर्जी कॉल सेंटर चलाने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है और बाकी जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top