पारिवारिक विवाद के चलते अभियुक्त ने दिया गया घटना को अंजाम
पत्नी का गला दबाकर मारने की थी योजना, मरा समझकर घटनास्थल से अभियुक्त हो गया था फ़रार
देहरादून। पत्नी की हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पारिवारिक विवाद के चलते अभियुक्त ने घटना को अंजाम दिया। पत्नी का गला दबाकर मारने की थी योजना, मरा समझकर घटनास्थल से अभियुक्त फ़रार हो गया था।
वादी राजेंद्र नाथ पुत्र शंकर नाथ निवासी कनक गांव चंपावत ने थाना नेहरू कॉलोनी आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी बहन और उसके पति विनोद गिरी गोस्वामी के बीच में कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है और दोनों अलग अलग रहते हैं। सुबह मेरे जीजा विनोद गिरी गोस्वामी जो रुद्रपुर उधमसिंहनगर में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं द्वारा रुद्रपुर से देहरादून आकर मेरी बहन के साकेत कालोनी अजबपुर स्थित रूम पर आकर जान से मारने की नीयत से मेरी बहन का गला दबाकर हत्या की कोशिश की गई। यह देखकर मेरा 07 वर्षीय भांजा चिल्लाया जिसे सुनकर पड़ोसी वहाँ आए तो पड़ोसियों को आता देख विनोद गिरी मेरी बहन को मरा समझकर वही छोड़कर वहां से भाग गया। जिस पर आसपास के लोगांे द्वारा मेरी बहन को दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मु0अ0स0 336/ 24 धारा 109 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई। गठित टीम को सूचना प्राप्त हुई की अभियुक्त अपनी गाड़ी को लेने के लिए साकेत कॉलोनी घटना स्थल पर आ रहा है जिस पर टीम द्वारा अभियुक्त विनोद गिरि को साकेत कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया।