Breaking News
डीआईटी विश्वविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह 2024 संपन्न
मुस्लिम समाज के “आधुनिक” नायक
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
राज्यपाल से पर्वतारोही शीतल ने की शिष्टाचार भेंट
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन, कहा-उद्योग मित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उत्तरा एम्पोरियम व आईटीडीए ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी : मुख्यमंत्री

उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव का तीसरा दिन खेल, संस्कृति और युवा सशक्तिकरण पर केंद्रित

देहरादून: युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव 2024 का जीवंत तीसरा दिन आकर्षक विशेषज्ञ सत्रों, जीवंत प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक प्रदर्शनों से चिह्नित रहा। देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित इस महोत्सव में विभिन्न विषयों से प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें राज्य के युवाओं की क्षमता और जुनून पर ध्यान केंद्रीय किया गया।

दिन की शुरुआत ‘ऑप्टीमाइज़िंग प्लेयर सर्विसेज एंड इवेंट ऑपरेशंस: क्राफ्टिंग ए प्रीमियर स्पोर्टिंग एनवायरनमेंट फॉर एथलिट सक्सेस एंड फैन इंगेजमेंट’ नामक सत्र के साथ हुई, जिसका संचालन पीटीपीए की प्रबंधक वेदिका आनंद और एआईएफएफ की स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. वर्ना डी’सिल्वा ने किया। उत्तराखंड में आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के हिस्से के रूप में आयोजित इस सत्र में एथलीट सपोर्ट और इवेंट प्रबंधन में सर्वोत्तम प्रथाओं की खोज की गई। वेदिका आनंद ने स्वास्थ्य, घाव की रोकथाम और खेल शेड्यूलिंग को संबोधित करने वाली मजबूत सहायता सेवाओं की आवश्यकता पर जोर दिया, साथ ही भारत के खेल पारिस्थितिकी तंत्र में प्रौद्योगिकी और एआई को एकीकृत करने के महत्व पर जोर दिया।

आगे दिन की गतिविधियों में, युवा प्रतिभागियों ने पेंटिंग, कहानी लेखन, कविता और एकल व समूह लोक नृत्य प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में देहरादून के अंशुल कश्यप ने पहला, ऊधमसिंह नगर की आकांक्षा सरकार ने दूसरा और नैनीताल की भूमिका अधिकारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। कहानी लेखन प्रतियोगिता में देहरादून की पम्मी ने पहला और पौड़ी गढ़वाल की साक्षी ने दूसरा स्थान हासिल किया। एकल लोकगीत प्रतियोगिता में उत्तरकाशी के प्रियांशु विजेता बने, पिथौरागढ़ के प्रियांशु आर्या दूसरे और पिथौरागढ़ के अमित कुमार तीसरे स्थान पर रहे। कविता प्रतियोगिता में हरिद्वार की अपराजिता ने पहला, देहरादून की मनिका ने दूसरा और नैनीताल की निकिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में बागेश्वर की सुमन नेगी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि समूह लोकगीत में उत्तरकाशी की सिमरन ने शीर्ष स्थान हासिल किया।

दोपहर में, ‘स्पोर्ट्स गवर्नेंस’ पर एक आकर्षक सत्र का आयोजन हुआ, जिसका नेतृत्व भारतीय तैराकी महासंघ के महासचिव मोनल चोकसी, खेल एवं युवा कल्याण के विशेष प्रमुख सचिव अमित कुमार सिन्हा और सेवा खेल नियंत्रण बोर्ड के महासचिव कैप्टन वरुण सिंह ने किया। सत्र में खेल विकास में गवर्नेंस की भूमिका के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी गई और 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड की तैयारियों पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने खेलों में एआई और उन्नत तकनीक की भूमिका पर जोर दिया और युवा एथलीटों के पोषण के लिए राज्य स्तरीय समर्थन के महत्व पर चर्चा की।

शाम के दौरान एक रोमांचक पिकलबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसके बाद देहरादून के वूमेनिया बैंड ने एक मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके अलावा, लोकप्रिय गायक विवेक नौटियाल और मनोज सामंत ने भावपूर्ण प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस महोत्सव में हस्तशिल्प प्रदर्शनी भी लगायी गई है जो उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है। प्रदर्शनी में पारंपरिक शिल्प, हस्तनिर्मित कलाकृतियाँ और स्थानीय विशिष्टताओं को भी प्रदर्शित किया गया है, जो क्षेत्र के कारीगरों और उनके शिल्प कौशल को प्रदर्शित करता है।

इस अवसर पर युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के निदेशक प्रशांत आर्या, अतिरिक्त निदेशक आर सी डिमरी, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल, उप निदेशक शक्ति सिंह व एस के जयराज, सहायक निदेशक नीरज गुप्ता व दीप्ति जोशी, और स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश ममगाईं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top