Breaking News
डीआईटी विश्वविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह 2024 संपन्न
मुस्लिम समाज के “आधुनिक” नायक
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
राज्यपाल से पर्वतारोही शीतल ने की शिष्टाचार भेंट
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन, कहा-उद्योग मित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उत्तरा एम्पोरियम व आईटीडीए ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी : मुख्यमंत्री

ट्रक ने भैंसा बुग्गियों को मारी टक्कर, किसान और भैंसे की मौत, दो गंभीर घायल

लक्सर । पुरकाजी हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने मार्ग से गुजर रहे भैंसा बुग्गियों को टक्कर मार दी। हादसे में किसान और भैंसे की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। बता दें अलसुबह लक्सर-पुरकाजी हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ब्रह्मानवाला गांव निवासी पोपिन, शेखर और प्रह्लादपुर निवासी सौरभ सुबह करीब पांच बजे अपनी-अपनी भैंसा बुग्गी लेकर गांव से निकले थे। वह कतार से हाईवे पर चल रहे थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने भैंसा बुग्गी को टक्कर मार दी। हादसे में पोपिन की मौके पर ही मौत हो गईं। जबकि शेखर और सौरभ घायल हो गए। हादसे में भैंसे ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी पर उनके परिजन मौके पर पहुंचे। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन पर खनन और ओवरलोड वाहनों पर लगाम न लगाने के आरोप लगाए। साथ ही प्रदर्शन कर विरोध जताया।
खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने बताया कि डंपर की टक्कर से हादसा हुआ। कहा कि मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और डंपरों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी। विधायक द्वारा उचित मुआवजा दिलाने की बात कही गई। वहीं सीओ मंगलौर विवेक कुमार मौके पर पहुंचे जहां लोगों को शांत कराकर जाम को खुलवाया गया। साथ ही डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत जल्द गिरफ्तार करने की बात कही। वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top