देहरादून। भारत के प्रमुख कौशल-आधारित कैज़ुअल गेमिंग प्लेटफॉर्म ज़ूपी ने स्टैनफेस्ट 2024 के लिए टाइटल स्पॉन्सर के रूप में साझेदारी की, जो 500 मिलियन से अधिक डिजिटल पहुंच के साथ 250 से अधिक टॉप कंटेंट क्रिएटर्स एवं 30,000 उत्साही प्रशंसकों को एक मंच पर लेकर आया।
यह आयोजन रचनात्मकता, प्रशंसकों और गेमिंग का जश्न था, ज़ूपी का रोमांचक लूडो सुप्रीम मल्टी-टेबल टूर्नामेन्ट इसका मुख्य आकर्षण रहा। तीन राउण्ड की प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें जाने-माने क्रिएटर्स जैसे आशीष चंचलानी, फुकरा इंसान, टीम आर2एच और मोर्टल शामिल थे। साथ ही चुनिंदा दर्शकों को भी प्रतिस्पर्धा का मौका मिला।
इस साझेदारी पर बात करते हुए ज़ूपी के प्रवक्ता ने कहा, स्टैनफेस्ट 2024 में हमारे लूडो सुप्रीम मल्टी-टेबल टूर्नामेन्ट में इतनी ज़बरदस्त भागीदारी से हम बेहद उत्सुक हैं, जो भारत की वाइब्रेन्ट क्रिएटर कम्युनिटी एवं गेमिंग प्रशंसकों को एक मंच पर लेकर आया। ज़ूपी में हम दर्शकों को कौशल आधारित गेमिंग का इमर्सिव अनुभव प्रदान करना चाहते हैं, जो प्रतिभा और कनेक्शन्स को बढ़ावा दे। आने वाले समय में भी हम ऐसी साझेदारियों पर ध्यान केन्द्रित करते रहेंगे जो गेमिंग उद्योग को गति प्रदान करें तथा देश में गेमिंग सिस्टम को मजबूत बनाने में योगदान दे सकें।
टूर्नामेन्ट की शुरूआत चार खिलाड़ियों के चार पूल्स के साथ हुई, जिन्होंने सेमी-फाइनल के लिए मुकाबला किया। दर्शकों के पसंदीदा ।ेीपेी ब्ींदबीसंदप और डवतजंस पूल स्टेज में ही एलिमिनेट हो गए, थ्नातं प्देंद विजेता रहे, लेकिन उन्होंने सौहार्द्रपूर्ण माहौल बनाते हुए अपनी जीत दूसरे खिलाड़ी को पास कर दी।