Breaking News
भुगतान वापसी के नोटिस का अनुपालन नही होने की दशा में प्राथिमिकी रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने की सख्त हिदायत
राफ़्टिंग बेस स्टेशन के लिए मुख्यमंत्री ने जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार
सीएम ने किया ‘उपनिषदीय दर्शन बोध’ पुस्तक का विमोचन
आईएसबीटी, कारगी, टर्नर रोड का जाम और जलभराव का करना ही है निदानःडीएम
शिक्षा मंत्री ने किया डायट व विद्या समीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण विभागीय अधिकारियों को दिये जरूरी दिशा निर्देश
ओलंपस हाई स्कूल में वार्षिक गायन और नृत्य प्रतियोगिता आयोजित
हिंदुस्तान जिंक की जीवन तरंग पहल से दिव्यांग बच्चों के लिए समावेशी समाज का निर्माण
उत्तराखण्ड में निराश्रित गौवंशीय पशुओं को गोद लेने वालों को दिया जाने वाले मानदेय देशभर के अन्य राज्यों की अपेक्षा सर्वाधिक : मुख्य सचिव
ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और स्वरोजगार परक गतिविधियों को ऋण देना प्राथमिकता में रखें सार्वजनिक सेक्टर के बैंक : सचिव

ओलंपस हाई स्कूल में वार्षिक गायन और नृत्य प्रतियोगिता आयोजित

देहरादून: ओलंपस हाई स्कूल में वार्षिक गायन और नृत्य प्रतियोगिता आज आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों की प्रतिभा और उत्साह का प्रदर्शन किया गया।

नृत्य प्रतियोगिता में शास्त्रीय, समकालीन और हिप-हॉप सहित कई शैलियों की प्रस्तुति दी गई। जजस पैनल में नमिता मोहन जोशी, नम्रता नैथानी जोशी और प्रीति थापा शामिल रहे।

प्रतियोगिता के विजेताओं को अलग-अलग समूहों में विभाजित किया गया था, जिसमें ग्रुप ए में अंशिका बलियान ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि विनमयी सेमवाल दूसरे स्थान पर रहीं। ग्रुप बी में अग्रिमा शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि सुहानी थापा ने दूसरा स्थान हासिल किया और वान्या तिवारी व ध्रुविका चितकारा ने तीसरा स्थान हासिल किया। ग्रुप सी में अश्मिता ने पहला, सौम्या पंत ने दूसरा और दिया घई व अनन्या भारती ने तीसरा स्थान हासिल किया। ग्रुप डी में पहले स्थान पर नविता कुंवर रहीं, जबकि आरव कठायत दूसरे स्थान पर रहे। ग्रुप ई में कंचन रावत ने पहला, अहाना मल्ला ने दूसरा और काव्या कश्यप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

रोमांचक नृत्य प्रदर्शनों के अलावा, वार्षिक गायन प्रतियोगिता ने छात्रों को दर्शकों के सामने अपनी गायन क्षमता दिखाने का अवसर प्रदान किया। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में सृष्टि काला, शिवानी भागवत और लियाकत अली मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत निर्णायकों द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद होस्ट द्वारा प्रत्येक निर्णायक का संक्षिप्त परिचय दिया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रबंध निदेशक डॉ. कुनाल शमशेर मल्ला का विशेष प्रदर्शन था, जिन्होंने ‘शिरडी वाले साईं बाबा’ के भावपूर्ण गायन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायकों ने भी अपनी संगीत प्रतिभा से दर्शकों का मन मोह लिया।

इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें गायन प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई। ग्रुप ए में मंत्रा यादव ने प्रथम स्थान तथा स्वास्तिका सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप बी में मेधावत यादव ने प्रथम, काव्या जैन ने द्वितीय तथा आरुष थापा व अध्यानश मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप सी में साक्षी सती ने प्रथम तथा कुशाग्र लेखक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप डी में अहाना मल्ला ने प्रथम तथा मरियम मलिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का समापन प्रबंध निदेशक डॉ. कुनाल शमशेर मल्ला तथा प्रधानाचार्य डॉ. अनुराधा पुंडीर मल्ला द्वारा प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनकी कड़ी मेहनत तथा समर्पण के लिए बधाई दी तथा भविष्य में भी उनके सफल प्रदर्शन की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top