Breaking News
राज्य में पिरूल से सीबीजी उत्पादन की तैयारियां  
सीएस ने अधिकारियों को बाढ़ सुरक्षा कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता को गम्भीरता से लेने की दी सख्त हिदायत
चमोली जिले में कृषि विभाग ने 2 करोड़ से अधिक की लागत से 65 परियोजना कार्यों को उतार रहा जमीन पर
उत्तराखण्ड में वैडिंग डेस्टिनेशन विकसित करने के लिए 04 सप्ताह में पॉलिसी बनाई जाय : मुख्यमंत्री
नेशनल गेम्सः वॉलंटियर बनने का क्रेज, तैयारी तेज
उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता : मुख्यमंत्री
आर्यन स्कूल में क्रिसमस समारोह आयोजित
फर्स्ट जनरेशन फाउंडर्स कॉन्क्लेव का हुआ आयोजन
अनाथ, निर्बल एवं ड्रापआउट बेटियों के हौसले को लगेगें पंख

विश्व आयुर्वेद सम्मेलन एवं आरोग्य एक्सपो के वैन्यू पर लगी आग, मची अफरा तफरी

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में विश्व आयुर्वेद सम्मेलन एवं आरोग्य एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। आयुर्वेद सम्मेलन के दूसरे दिन एक दुर्घटना हुई। यहां आयोजन स्थल के पास रसोई कॉर्नर में अचानक आग लग गई। जिसके चलते मौके पर अफरा तफरी मच गई। आग लगने के बाद मौके पर खड़े भगदड़ मच गई।
आग लगने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने अग्निशमन से आग बुझाने का प्रयास किया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग को बुझाने में करीब 8 से 10 अग्निशमन का इस्तेमाल करना पड़ा। आग पर काबू पाने के दौरान ही कार्यक्रम स्थल पर तैनात फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। गनीमत ये रही कि जिस जगह पर आग लगी थी वो मुख्य कार्यक्रम स्थल से दूर था। जिसके कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
इसके साथ ही कर्मचारियों की सक्रियता के चलते दूसरे टेंट तक आग पहुंचने से पहले उसपर काबू पा लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, आयोजन स्थल के समीप रसोई कॉर्नर में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई थी, जिससे तंबू और तंबू में रखा समान जलकर कर राख हो गया।
बता दें, देहरादून के परेड ग्राउंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद सम्मेलन एवं आरोग्य एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य आयुष मंत्री प्रताप राव ने सम्मलेन का शुभारंभ किया था। सम्मेलन में देश दुनिया से करीब सात हजार डेलीगेट्स भाग ले रहे हैं। जिसमें 54 देशों के 350 से अधिक डेलीगेट्स शामिल हुए हैं। इसके साथ ही सम्मेलन में देश के तमाम बड़े आयुर्वेद, फार्मा कंपनियों की प्रदर्शनी के साथ ही निःशुल्क आयुष शिविर का भी आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top