Breaking News
राज्य में पिरूल से सीबीजी उत्पादन की तैयारियां  
सीएस ने अधिकारियों को बाढ़ सुरक्षा कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता को गम्भीरता से लेने की दी सख्त हिदायत
चमोली जिले में कृषि विभाग ने 2 करोड़ से अधिक की लागत से 65 परियोजना कार्यों को उतार रहा जमीन पर
उत्तराखण्ड में वैडिंग डेस्टिनेशन विकसित करने के लिए 04 सप्ताह में पॉलिसी बनाई जाय : मुख्यमंत्री
नेशनल गेम्सः वॉलंटियर बनने का क्रेज, तैयारी तेज
उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता : मुख्यमंत्री
आर्यन स्कूल में क्रिसमस समारोह आयोजित
फर्स्ट जनरेशन फाउंडर्स कॉन्क्लेव का हुआ आयोजन
अनाथ, निर्बल एवं ड्रापआउट बेटियों के हौसले को लगेगें पंख

दून के घंटाघर स्पीड ब्रेकर को तुड़वा कर कराया गया सही

15 मिनट में सात दुर्घटनाएं हुई थीं
देहरादून । उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीते चार दिनों से स्पीड ब्रेकर चर्चा का विषय बना हुए है। चार दिन पहले अचानक रात में बनाए गए खतरनाक स्पीड ब्रेकर के कारण घंटाघर पर कई सड़क दुर्घटनाएं हुई। जिसके बाद प्रशासन ने वीरवार 12 दिसंबर को ही स्पीड ब्रेकर को वाइट पेंट से मार्किंग की थी, लेकिन अब अचानक से जिला प्रशासन ने घंटाकर के बंप स्पीड ब्रेकर को तुड़वाकर उसे सही करवाया। उसकी ऊंचाई भी कम कराई गई।
घटना के बाद पुलिस-प्रशासन ने वाहनों की स्पीड पर लगाम लगाने के लिए कुछ कदम उठाए। इस क्रम में शहर में कई जगहों पर बीते दिनों स्पीड ब्रेकर बनाए गए। लेकिन घंटाघर पर बना बंप स्पीड ब्रेकर हादसों का कारण बन गया। इस स्पीड ब्रेकर के कारण 15 मिनट में सात हादसे हुए।
स्पीड ब्रेकर के कारण हुए हादसों के वीडियो भी सामने आए, जिसके बाद संबंधित विभागों के काम पर सवाल भी खड़े हुए हैं। वहीं सचिव ने भी संबंधित विभाग के अधिकारियों से इस पर जवाब मांगा था। वहीं अब जिला प्रशासन ने रातोंरात फिर से इन स्पीड ब्रेकरों को तुड़वा दिया है। इस मामले में जिलाधिकारी सविन बंसल का बयान आया है। उन्होंने बताया कि घंटाघर पर स्मार्ट सिटी ने स्पीड ब्रेकर बनाए थे, लेकिन ये स्पीड ब्रेकर मानक के तहत नहीं थे। इसलिए रात को स्पीड ब्रेकर के ऊंचाई को कम किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top