Breaking News
फर्स्ट जनरेशन फाउंडर्स कॉन्क्लेव का हुआ आयोजन
अनाथ, निर्बल एवं ड्रापआउट बेटियों के हौसले को लगेगें पंख
सीएम ने 45 नव चयनित अभ्यर्थियों को पत्र प्रदान किए नियुक्ति
मुख्यमंत्री ने किया 06 फॉरेंसिक वाहनों का फ्लैग ऑफ
मुख्यमंत्री ने जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव में किया प्रतिभाग, कई घोषणाएं कर क्षेत्रवासियों को दी विकास की सौगात
सीएम धामी से की बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष राजीव शर्मा, सचिव राजबीर सिंह बिष्ट एवं अन्य पदाधिकारियों ने भेंट
हिंदुस्तान जिंक ने मात्र 1 वर्ष में 0.8 मिलियन गीगाजूल से अधिक ऊर्जा बचत की
दो दिवसीय आदि विज्ञान महोत्सव का हुआ भव्य उद्घाटन
1971 भारत- पाकिस्तान युद्ध, विजय दिवस समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौत

हल्द्वानी । नैनीताल के गोरापड़ाव स्थित लालकुआं स्टोन क्रशर के सामने स्कूल जा रहे बच्चे को 18 टायर ट्रक ने कुचल दिया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त घटना से परिवार में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टोन क्रशर के गेट के समक्ष सड़क पर धरना दिया और नारेबाजी की।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह हाथीखाल निवासी राधेश्याम कश्यप अपने 7 साल के बेटे अरविंद को लेकर गोरापड़ाव स्थित लालकुआं स्टोन क्रशर के सामने से स्कूल के लिए जा रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहा 18 टायर वाला ट्रक मुख्य द्वार के समीप सड़क पर बने गड्डे की चपेट में आ गया। इससे ट्रक का संतुलन बिगड़ा और ट्रक का टायर बच्चे के ऊपर आ गया। ट्रक के टायर की चपेट आने से अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। पिता राधेश्याम बच्चे को लेकर तुरंत डॉ। सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। हालांकि, हल्द्वानी मंडी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया। लेकिन लोग नहीं माने। घटना से नाराज भारी संख्या में हाथीखाल क्षेत्र की महिलाएं भी मौके पर इकट्ठा हुईं और सड़क बनाने की मांग को लेकर धरने में बैठ गईं।
महिलाओं का कहना है कि लालकुआं स्टोन क्रशर से भारी संख्या में वाहनों का लगातार आवागमन उक्त रोड से होता है। जिसके चलते सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। परंतु आज तक उक्त सड़क निर्माण की सुध किसी ने नहीं ली है। जबकि क्षेत्र के ग्रामीण कई बार उक्त सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्रीय विधायक समेत तमाम अधिकारियों से मिलकर स्थिति से अवगत करा चुके हैं।
लोगों ने हंगामा करते हुए ग्रामीण क्षेत्र से स्टोन क्रशरों को हटाने और मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग करते हुए धरना जारी रखा। हालांकि, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा के मौके पर पहुंचकर आश्वासन देने पर लोगों ने धरना खत्म किया। एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि मृतक बच्चे के परिवार को उचित मुआवजा और खराब सड़क को जल्द ठीक किए जाने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top