Breaking News
फिजिक्सवाला (पीडब्लू) विद्यापीठ अब शैक्षणिक वर्ष 25-26 के लिए भारत भर में 150+ केंद्रों का ऑफलाइन बना चुका है नेटवर्क 
डीएम सविन बंसल के निर्देशन पर सड़क सुरक्षा, सुधारीकरण कार्य युद्धस्तर पर जारी
भाजपा ने तय किये स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम, कर्णप्रयाग से धामी करेंगे शुरुआत
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ऋण वितरण व अदायगियों के लक्ष्य को तत्परता से पूरा करने के दिए निर्देश
डीएम के प्रयास से काबुल हॉउस सतह पार्किंग अपने स्वरुप में तेजी से हो रहा विकसित
राज्यपाल ने 13 टीबी रोगियों को मासिक पोषण किट वितरित की
आईसीआईसीआई बैंक ने महाकुंभ मेला 2025 में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए खोली अपनी शाखा
युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम गौरवान्वित करने को किया प्रेरित
38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्वनी’ का चमोली पहुंचने पर भव्य स्वागत

गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे पर बर्फबारी बनी मुसीबत

सड़कों पर बढ़ी फिसलन, बहाल करने में विभाग के छूट रहे
उत्तरकाशी। जनपद में सीजन की तीसरी बर्फबारी के चलते गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे बीते शुक्रवार शाम से बंद है। गंगोत्री हाईवे पर सुक्की टॉप से आगे और यमुनोत्री हाईवे पर फूलचट्टी से आगे आवाजाही जोखिम भरी बनी हुई है। आलम ये है कि यहां केवल चेन लगे फोर व्हीलर वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति दी जा रही है। हालांकि गंगोत्री हाईवे पर हर्षिल से धराली के बीच बीआरओ की स्नो कट्टर मशीन गंगोत्री हाईवे पर बर्फ हटाने में जुटी हुई है और हाईवे कुछ स्थानों पर वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गया है, लेकिन हाईवे अभी फिसलन भरा बना हुआ है। बर्फबारी से शीतकालीन यात्रा भी प्रभावित हो रही है।
सीमांत जनपद में दो दिनों से निचले क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश हो रही थी, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में भी जमकर बर्फबारी हुई। बर्फबारी के चलते बीते शुक्रवार को गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से आगे बर्फबारी से ढक गया था। बर्फबारी के चलते फिसलन बढ़ने से यहां सामान्य वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही थी। हालांकि शनिवार को बीआरओ के श्रमिक और मशीनरी ने कुछ जगहों से बर्फ हटाकर यातायात सुचारू करने का प्रयास किया, लेकिन फिसलन और हिमस्खलन के खतरे के चलते यहां सामान्य वाहनों को नहीं भेजा जा रहा है।
उधर, यमुनोत्री हाईवे भी बीते शुक्रवार शाम से ही फूलचट्टी से आगे बर्फबारी के कारण बाधित है। फूलचट्टी-खरसाली मार्ग भी बंद है। मार्ग बंद होने से मां यमुना के शीतकालीन तक लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं, जबकि यहां रविवार को लोनिवि की मशीन बर्फ हटाने में लगी हुई है। रविवार को बीआरओ की स्नो कट्टर मशीन ने हर्षिल से धराली के बीच गंगोत्री हाईवे पर जमीं बर्फ को हटा दिया है।
वहीं, जिला प्रशासन ने हर्षिल, धराली और शीतकालीन यात्रा पर पर्यटक और यात्रियों से हाईवे पर सावधानी बरतने का आग्रह किया है। बीआरओ ने मौसम साफ होने पर सोमवार शाम तक हाईवे को गंगोत्री धाम तक वाहनों की आवाजाही के लिए खोलने का दावा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top