Breaking News
डीएम सविन बंसल के निर्देशन पर सड़क सुरक्षा, सुधारीकरण कार्य युद्धस्तर पर जारी
भाजपा ने तय किये स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम, कर्णप्रयाग से धामी करेंगे शुरुआत प्रचार मे सीएम योगी के नाम पर मुस्लिमों को डरा रही कांग्रेस : भट्ट
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ऋण वितरण व अदायगियों के लक्ष्य को तत्परता से पूरा करने के दिए निर्देश
डीएम के प्रयास से काबुल हॉउस सतह पार्किंग अपने स्वरुप में तेजी से हो रहा विकसित
राज्यपाल ने 13 टीबी रोगियों को मासिक पोषण किट वितरित की
आईसीआईसीआई बैंक ने महाकुंभ मेला 2025 में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए खोली अपनी शाखा
युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम गौरवान्वित करने को किया प्रेरित
38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्वनी’ का चमोली पहुंचने पर भव्य स्वागत
मुख्य सचिव ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की

दून में तंजानिया और जिम्बाब्वे के दो तस्कर गिरफ्तार

देहरादून । थाना राजपुर पुलिस ने कोबरा गैंग के दो शातिर विदेशी पैडलर को होटल हयात कट ओल्ड मसूरी रोड से गिरफ्तार किया है । तस्करों के कब्जे से 33 ग्राम कोकिन बरामद हुई है । बरामद कोकीन की कीमत 23 लाख रुपए है । इससे पहले भी कोबरा गैंग की दो विदेशी महिला तस्करों सहित 7 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । इन तस्करों से 2.5 करोड़ रुपए की करीब 200 ग्राम कोकीन बरामद हुई थी ।
बता दें कि नव वर्ष और नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, बार, वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है । इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि कोबरा गैंग के 2 मुख्य पैडलर मसूरी में आयोजित होने वाली एक बड़ी पार्टी में कोकीन की सप्लाई करने जा रहे हैं ।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और कुठालगेट बैरियर निकट होटल हयात कट ओल्ड मसूरी रोड से 2 विदेशी नागरिक PRINCELY को 20 ग्राम कोकीन और उसके साथी MAKHOSELIZWE को 13 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया । दोनों तस्करों के खिलाफ थाना राजपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।
थाना राजपुर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि आरोपी कोबरा गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और मूल रूप से तंजानिया और जिम्बाब्वे देश के नागरिक हैं । यह अक्सर अपने देश तंजानिया और जिम्बाब्वे से देहरादून आते-जाते रहते हैं । उनके द्वारा कोकीन दिल्ली से लाकर डिमांड के हिसाब से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंट और पैडलर को सप्लाई की जाती है. उन्होंने कहा कि नव वर्ष पर मसूरी में आयोजित होने वाली बड़ी पार्टी में कोकीन सप्लाई करने के लिए तस्कर कुछ दिन पहले कोकीन को दिल्ली से लाए थे. आज पर्यटकों को कोकीन सप्लाई करने के लिए मसूरी जा रहा थे, लेकिन वो अपने इरादे में नाकामयाब रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top