Breaking News
केदारनाथ यात्रा 2025: तैयारियों में जुटा प्रशासन
कलेक्ट्रट में बुजुर्ग व दिव्यांग फरियादियों के लिए डेडिकेटेड वाहन सुविधा जल्दः डीएम
सीएम ने झांकी के सभी कलाकारों को 50-50 हजार की धनराशि देने की घोषणा
आसन झील में नजर आया दुर्लभ पलाश फिश ईगल का जोड़ा
डोईवाला में हिरासत में लिए गए उमेश कुमार, बैठक पर पुलिस की पैनी नजर
विधायक उमेश कुमार के समर्थन में आए सर्वसमाज के लोगों पर पुलिस का लाठी चार्ज
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की चार सड़कों का होगा कायाकल्प: डॉ. धन सिंह रावत
माँ बासंती माता मंदिर सिद्ध पीठ बना वर्तमान में आस्था का केंद्र: आचार्य संदीप पोखरियाल
श्रीजिता डे ने कलर्स के शो ‘डोरी’ में खलनायिका राजनंदिनी की भूमिका निभाने पर अपने विचार साझा किए

डोईवाला में हिरासत में लिए गए उमेश कुमार, बैठक पर पुलिस की पैनी नजर

देहरादून। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर से वर्तमान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का फायरिंग विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में शुक्रवार को ब्राह्मण समाज की बैठक का ऐलान होने के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। उमेश कुमार के कार्यालय को जाने वाले मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई। उमेश कुमार को डोईवाला पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस दौरान उमेश कुमार ने पुलिस के हिरासत में लिए जाने को गलत बताया।
गौर हो कि एक बार फिर पुलिस ने खानपुर से वर्तमान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि खानपुर से वर्तमान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने अपने कार्यालय में ब्राह्मण समाज की बैठक बुलाई थी। जिसके बाद उन्हें डोईवाला पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उमेश उस दौरान अपने कार्यालय की ओर जा रहे थे। विधायक उमेश कुमार ने कहा कि पुलिस का शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए, उनको हिरासत में लेना गलत है। उन्होंने कहा कि वो अपनी बात शांति से रखना चाहते थे, पुलिस प्रशासन को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए। उमेश कुमार ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है और वो अपना काम कर रहे हैं। उमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने सभा के लिए मना कर दिया था, लेकिन लोगों तक सूचना नहीं पहुंच सकी। उन्होंने कहा कि वो लोगों से मिलने जा रहे थे, लेकिन लक्सर को पुलिस ने छावनी बना दिया है। उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि देवभूमि में अराजकता और माहौल खराब ना हो, यही उनका मानना है। कहा कि ये लोगों की लड़ाई है और इसे सर्व समाज की लड़ाई ना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि वो कानून और संविधान को मानने वाले लोग हैं। जो भी होगा उसे कानूनी रूप से देखा जाएगा।
चैंपियन के जेल जाने के बाद गुर्जर समाज की महापंचायत बुलाई थी, जिसके बाद कुंवर प्रणव ने पत्र लिखकर इसे स्थगित करने का निवेदन किया था। इसके बावजूद बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के महल के बाहर जमा हुए थे। इस दौरान गुर्जर समाज के लोग चैंपियन को जेल से रिहा करने की मांग करते दिखाई दिए, जबकि उमेश कुमार पर धाराएं बढ़ाने की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top