देहरादून। टिहरी जिले के अंतर्गत नैनबाग क्षेत्र में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। कार उत्तरकाशी से देहरादून की ओर आ रही थी। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गयी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसा बीती रात टिहरी जिले में नैनबाग यमुना पुल के पास हुआ। बताया जा रहा है कार नंबर यूके-07-9607 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। बताया जा रहा है कार में सवार छह लोग एक ही परिवार के हैं। जो परिवार के ही बीमार सदस्य को लेकर उपचार के लिए देहरादून ले जा रहे थे। लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया। परिजनों को जब बीती देर रात उनकी लोकेशन नहीं मिली तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी। पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई और बुधवार को खाई से छह शव बरामद किए। हादसे में मरने वालों की पहचान 30 साल के प्रताप, उसके 28 साल के छोटे भाई राजपाल, राजपाल की 25 साल की पत्नी जशीला, 38 साल के मुन्ना, 35 साल के विनोद और 28 साल के वीरेंद्र के रूप में हुई है। यह सभी उत्तरकाशी जिले के मोरी के रहने वाले थे। यह लोग उत्तरकाशी से देहरादून की तरफ आ रहे थे, अचानक ड्राइवर ने कार पर संतुलन खो दिया और कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।