Breaking News
डीआईटी विश्वविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह 2024 संपन्न
मुस्लिम समाज के “आधुनिक” नायक
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
राज्यपाल से पर्वतारोही शीतल ने की शिष्टाचार भेंट
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन, कहा-उद्योग मित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उत्तरा एम्पोरियम व आईटीडीए ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी : मुख्यमंत्री

आपसी झगड़े में युवक की हत्या

काशीपुर । उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में गुरुवार रात को आपसी झगड़े में युवक की हत्या कर दी गई है। वहीं युवक की हत्या से गुस्साए परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा किया। विवाद ज्यादा बढ़ा तो पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया, जिसके बाद ही परिजन शव का पोस्टमॉर्टम कराने को तैयार हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पच्चावाला निवासी चमन किसी काम से पैदल कुंडेश्वरी मोड़ गया था। वहीं पर उसने अपने भाई आकाश को बाइक लेकर बुलाया था। आकाश अपने साथ अपने दोस्त अजय को लेकर कुंडेश्वरी मोड़ गया। इसी बीच चमन की श्यामपुरम निवासी बाइक सवार दो युवकों से किसी बात पर बहस हो गई।

आरोप है कि दोनों के बीच हुई बहस गाली गलौज तक पहुंच गई थी और कुछ ही देर में दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी थी। वहीं, मौके पर पहुंचे आकाश और अजय ने भी चमन को बचाने का प्रयास किया। इसी दौरान दूसरे पक्ष ने अपने कुछ दोस्तों को बुला लिया, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने आकाश और अजय पर चाकू से वार कर दिया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं लोगों की भीड़ देख आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल आकाश और अजय को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। अजय की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया। सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में आकाश नाम के युवक की जान चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top