Breaking News
दादी और पोती शाम के समय घर से बाहर घुमाने के लिए निकली, रॉन्ग साइड से आ रही बाइक ने मारी टक्कर, बच्ची की मौत
उत्तराखंड के लोग देश विदेश, कहीं भी चले जाएं, वो अपनी संस्कृति लोक परंपरा खानपान अपनत्व की भावना को रखते हैं हमेशा जीवित : मुख्यमंत्री
राजेंद्र जोशी और गोदावरी रावत रहे चैंपियन
देहरादून परेड ग्राउंड की रखरखाव का जिम्मा संभालेगा एमडीडीए
सीएम ने किया भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन
सीएम से की एशियाई चौंपियंस ट्रॉफी विजेता महिला हॉकी टीम की सदस्य मनीषा चौहान ने शिष्टाचार भेंट
ओलंपस हाई स्कूल में जूनियर विंग के लिए 25वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट हुई आयोजित
टीचर ऑफ़ द ईयर के साथ पांचवें देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल का समापन
चलती कार में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान

रियलमी ने 16999 रुपये के शुरुआती मूल्य में रियलमी 12 सीरीज 5जी पेश करके मिड-प्रीमियम सेगमेंट में हलचल मचाई

नई दिल्ली- भारत के सबसे विश्वसनीय स्मार्टफोन सेवा प्रदाता, रियलमी ने आज रियलमी 12 सीरीज 5जी पेश की है। रियलमी 12 सीरीज 5जी सीरीज में दो शानदार स्मार्टफोन- रियलमी 12+ 5जी और रियलमी 12 5जी लॉन्च किए गए हैं।  यह रियलमी के सफर में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जो इसकी ‘मेक इट रियल’ और ब्रांड की एक रिफ्रेश्ड पहचान के अनुरूप है, जो यव यूज़र्स की जरूरतों से मेल खाती है।

मिड-रेंज स्मार्टफोन के मानक बढ़ाते हुए और प्लस अनुभव प्रदान करते हुए रियलमी 12+ 5जी एक विशेष स्मार्टफोन है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस), 2एक्स इन-सेंसर ज़ूम और सिनेमैटिक 2एक्स पोर्ट्रेट मोड के साथ सेगमेंट का पहला 50 मेगापिक्सल का सोनी लाइट-600 मुख्य कैमरा दिया गया है, जो बहुत ही स्पष्ट, डीएसएलआर जैसा पोर्ट्रेट कैप्चर करने में सक्षम है। इसका 112° अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 16मेगापिक्सल एचडी सेल्फी कैमरा शानदार सेल्फी लेता है। इसमें 120हर्ट्ज़ का अल्ट्रा-स्मूथ एमोलेड डिस्प्ले और 67वॉट की सुपरवूक चार्जिंग दी गई है। यह स्मार्टफोन लंबे समय तक चले इसके लिए इसमें 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी लगी है। इसमें 256 जीबी तक की स्टोरेज और डायनामिक रैम तथा आईपी54 डस्ट एवं वाटर रेजिस्टेंस जैसी शानदार विशेषताएं भी हैं। यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर चलता है। रियलमी 12+ 5जी पायोनियर ग्रीन और नेविगेटर बेज में दो स्टोरेज वैरिएंट 8जीबी+128जीबी, 20999 रुपये में और 8जीबी+256जीबी 21999 रुपये में उपलब्ध होगा। 8जीबी+256जीबी वैरिएंट रियलमी.कॉम और फ़्लिपकार्ट पर 9 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई और 1000 रुपये के बैंक ऑफर के साथ मिलेगा। मेनलाइन चैनलों से यह स्मार्टफोन खरीदने पर इसके साथ 3998 रुपये मूल्य का रियलमी बड्स टी300 मिलेगा। 8जीबी+128जीबी वैरिएंट पर बैंक ऑफर में 2000 रुपये तक की छूट और रियलमी.कॉम एवं फ़्लिपकार्ट पर 1000 रुपये का मूल्य ऑफर मिलेगा। इसके अलावा, रियलमी.कॉम पर 9 महीने तक की और फ़्लिपकार्ट पर 6 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ भी मिलेगा।

दूसरी ओर ज़बरदस्त फ़ीचर्स के साथ रियलमी 12 5जी में शानदार इमेजेस के लिए 108 मेगापिक्सल का 3एक्स ज़ूम पोर्ट्रेट कैमरा है। इसमें शानदार परफ़ॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5जी चिपसेट और हाई कलर डिस्प्ले के साथ 6.72-इंच एफएचडी+ सनलाइट डिस्प्ले लगा है, जो जीवंत एवं स्पष्ट व्यू प्रदान करता है। इस स्मार्टफोन में 45वॉट सुपरवूक चार्ज और 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी भी है। इसकी अन्य विशेषताओं में ड्युअल स्टीरियो स्पीकर, सुगम परफ़ॉर्मेंस के लिए विशाल मेमोरी, 8मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, बायोमेट्रिक पहचान के लिए एक डायनामिक बटन और एक राइडिंग मोड* शामिल हैं। इसमें मिनी कैप्सूल 2.0 भी है, जो पानी और बारीक कणों से सुरक्षा प्रदान करता है। रियलमी 12 5जी एंड्रॉइड 14 पर आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर चलता है। यह स्मार्टफोन ट्वाइलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन में दो स्टोरेज वैरिएंट 6जीबी+128जीबी में 16999 रुपये और 8जीबी+128जीबी में 17999 रुपये में उपलब्ध होगा।

इस लॉन्च के बारे में रियलमी के प्रवक्ता ने कहा, “आज हमारे सफर का एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि हम आज रियलमी 12 सीरीज 5जी में दो शानदार स्मार्टफोन – रियलमी 12+ 5जी और रियलमी 12 5जी लेकर आए हैं। यह लॉन्च हमारी संशोधित ‘मेक इट रियल’ रणनीति के अनुरूप है। हमारी ब्रांड की रिफ्रेश्ड पहचान युवा यूज़र्स से जुड़ाव विकसित करने के लिए डिज़ाइन की गई है और उन्हें अपनी श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी प्रदान करती है, जो उनकी गतिशील जीवनशैली के अनुकूल है। ये दोनों स्मार्टफोन हमारी इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।

मीडियाटेक इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर, मार्केटिंग और कम्युनिकेशन, अनुज सिद्धार्थ ने कहा, “मेनस्ट्रीम से लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट तक, सभी स्मार्टफोन को पॉवर मीडियाटेक से मिलती है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी द्वारा पॉवर्ड नई रियलमी 12 सीरीज 5जी के लिए रियलमी के साथ हमारे सहयोग द्वारा हम अपना ध्यान शानदार टेक्नोलॉजी हर किसी के हाथों में पहुँचाने पर केंद्रित कर रहे हैं। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 द्वारा पॉवर्ड रियलमी 12+ 5जी में मीडियाटेक मीराविज़न डिस्प्ले और वीडियो एन्हांसमेंट, एआई-पॉवर्ड कैमरा, 5जी अल्ट्रासेव, ड्युअल 5जी सिम, बेहतर सीपीयू परफॉर्मेंस और मीडियाटेक हाइपरइंजन गेमिंग टेक्नोलॉजी के साथ स्मूथ गेमिंग अनुभव हैं। इसके अलावा, हम अपने मौजूदा सहयोग को मजबूत बनाने और नई प्रगति की ओर बढ़ने के लिए आशान्वित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top