गौचर / चमोली। विंटर गेम्स एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की ओर से दो दिवसीय ओपन राष्टीय स्की एंड स्की माउटेनियरिंग चैपियनशीप का आयोजन शुरु हो गया है। प्रतियोगीता के शुभारंभ के अवसर पर स्थानीय कलाकारो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिसके बाद मुख्य अतिथी के द्वारा स्की प्रतियोगीता मे भाग लेने वाले सभी खिलाडीयों का परिचय लिया ओर सभी को खेल की शुभकामनाएं दी।
पहले दिन की प्रतियोगीता मे सेना के जवानो ने पर्चम लहराया। इस दिन हुई स्नो बोर्ड महिला वर्ग में आईटीवीपी की मवी आशा बेन प्रथम, हिमाचल की प्रकृति द्वितीय, आईटीवीपी की तरंग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जवकि पुरुष वर्ग मे तीनो मैडल सेना के नाम रहा। जिसमें कुलविन्दर ने प्रथम, विवके राणा द्वितीय, रगजीत ने तृतीय स्थान पर रहे। वहीं अल्पाईन जाईट सलालम में महिला वर्ग में उत्तराखंड टीम की महक कवांन प्रथम, हिमाचल की सुहानी ठाकुर द्वितीय व उत्तराखंड की सुनीता भटृ तीसरे स्थान पर रही। अलपाईन जाईट सलालम पुरुष में आर्मी ग्रीन के बकीर हूसेन प्रथम, आर्मी रेड के अतुल मंडिया द्वितीय व आर्मी रेड के देवेन्द्र गुरंग तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड हर्ष मणी व्याष महासचीव राकेश रंजन भिलिंगवाल, सह सचीव अजय भटृ, विजयंत रावत, प्रदीप मद्रवाल, दिनेश भटृ किशोर डिमरी, म सहित कई लोग मोजूद थे।