महिला उद्यमी करेंगी अपने उत्पाद प्रदर्शित, बच्चों का फैंसी ड्रेस शो भी
देहरादून। हर साल की तरह इस बार भी सात अप्रैल रविवार को झलक एरा लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन में जहां एक ओर महिला उद्यमी अपने-अपने उत्पाद शोकेस करेंगे, वही बैसाखी के मेले की भी धूम रहेगी। इस बार विशेष तौर से इंटरनेशनल टर्बन डे के उपलक्ष में टर्बन डे और बैसाखी धूमधाम से मनाई जा रही है , वहीं सुबह के सत्र में बच्चों का फैंसी ड्रेस शो भी आयोजित किया गया है।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए झलक की आयोजक मीनाक्षी अग्रवाल ने बताया कि जैसा कि पिछले कई सालों से झलक एरा महिला उद्यमियों को एक प्लेटफार्म प्रदान करता है उनके उत्पाद शोकेस करने के और उनका व्यापार बढ़ाने के लिए इस बार भी झलक एरा ऐसा ही कुछ प्रयास किया है जिसमें न सिर्फ उत्तराखंड से बल्कि पंजाब, हरियाणा, लुधियाना, आदि शहरों से भी कई महिला उद्यमी कार्यक्रम में प्रतिभा करने के लिए पहुंच रहे हैं । उन्होंने बताया कि इसी के साथ इस बार जब हम अप्रैल में यह कार्यक्रम कर रहे हैं तो बैसाखी भी बनानी बनती है।13 अप्रैल को जैसा कि इंटरनेशनल टर्बन डे मनाया जाता है इस बार झलक रहा के मंच पर टर्बन डे और बैसाखी की धूम रहेगी जिसमें सभी लोग खालसा पंथ को सत्कार देते हुए पगड़ी बांधकर टर्बन डे मनाएंगे । वहीं सुबह के सत्र में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस शो का आयोजन भी किया गया है जिसमें ऑटिज्म डे मनाते हुए कुछ ऑटिस्टिक बच्चे प्रतिभा कर रहे हैं और मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।