देहरादून। धर्मपुर क्षेत्र के विधायक विनोद चमोली ने बंजारावाला क्षेत्र की सभी कॉलोनियो में सीवर लाइन निर्माण के साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और अवरुद्ध नालियों को शीघ्र खुलवाकर स्थानीय लोगों को बेहतरीन प्रशासनिक सुविधायें देने का वादा किया है। इसके लिए विधायक के प्रतिनिधि के तौर पर बीजेपी के युवा नेता विजय भट्ट ने स्थानीय लोगों के साथ गंगोत्री एनक्लेव में विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में क्षेत्र का निरीक्षण किया।
गंगोत्री एनक्लेव रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी टीकाराम चैक बंजारावाला के अनुरोध पर बीजेपी के युवा नेता विजय भट्ट ने कॉलोनी में सीवर लाइन बनाए जाने को लेकर स्थानीय लोगों और एडीबी के इंजीनियरो के साथ मौके पर चर्चा की। दरअसल टीकाराम चैक से क्लेमनटाउन को जाने वाली सड़क पर पहले से ही सीवर लाइन बिछाई जा चुकी है। लेकिन इस सड़क पर सड़क के दोनों तरफ नाली निर्माण के दौरान एडीबी द्वारा निर्माण का मलबा नहीं हटाया गया जिसकी वजह से नाली अवरुद्ध पड़ी हुई हैं, जिसमें पानी रुकता है और मच्छर मलेरिया डेंगू का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा गंगोत्री एनक्लेव फेस 2 में ढलान के चलते सीवर लाइन नहीं बनाई जा सकी है। इससे पूर्व गंगोत्री एनक्लेव रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने धर्मपुर क्षेत्र की विधायक विनोद चमोली से इस संबंध में वार्ता कर ज्ञापन दिया था।
इसके बाद बीजेपी के स्थानीय नेता विजय भट्ट ने एडीबी के इंजीनियर एसडीओ अमित शर्मा को मौके पर बुलाया और स्थानीय लोगों के साथ सभी संभावित स्थानों पर चर्चा की। अधिकारियों से वार्ता के बाद विजय भट्ट ने बताया कि जल्द ही एक सर्वे टीम का गठन किया जा रहा है जो अपनी विस्तृत रिपोर्ट विभाग को देगी। इसके बाद गंगोत्री एनक्लेव में सीवर लाइन का निर्माण का रास्ता खुल सकेगा। युवा नेता विजय भट्ट ने एडीबी से सड़क निर्माण के दौरान मलबे को नालियों से उठाकर हटाने के साथ ही सीवर लाइन निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़क को भी जल्द निर्मित करने के लिए अधिकारियों के साथ वार्ता की। इस दौरान गंगोत्री वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश गैरोला, सचिव राजेश कोठारी, कोषाध्यक्ष निरंजन, कल्पना, संतोषी, नेहा समेत दर्जनोंलोग मौजूद रहे।