Breaking News
मुस्लिम समाज के “आधुनिक” नायक
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
राज्यपाल से पर्वतारोही शीतल ने की शिष्टाचार भेंट
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन, कहा-उद्योग मित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उत्तरा एम्पोरियम व आईटीडीए ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी : मुख्यमंत्री
राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर के समापन के बाद भी सामान खरीदने वालों की भारी भीड़ उमड़ी रही

OPPO ने भारत का पहला IP 69-रेटेड सुपर-रग्ड मॉनसून-रेडी फोन F27 PRO+ 5G पेश किया

नई दिल्ली। OPPO इंडिया ने एफ27 प्रो+5जी पेश किया है। यह देश का पहला आईपी66, आईपी68 और आईपी69 रेटेड सुपर रग्ड, मॉनसून रेडी स्मार्टफोन है। एफ27 प्रो+ दो रंगों – डस्क पिंक और मिडनाईट नैवी में मिलेगा और 128जीबी स्टोरेज के लिए इसका मूल्य 27,999 रुपये एवं 256जीबी वैरिएंट के लिए 29,999 रुपये होगा। इस स्मार्टफोन में OPPO का फुल डिवाईस प्रोटेक्शन सॉल्यूशन – डैमेज प्रूफ 360 डिग्री आर्मर बॉडी है, जो डिवाईस को ड्रॉप और स्क्रैच से सुरक्षा प्रदान करती है। इसमें चार साल तक टिकाऊ 5,000 एमएएच की बैटरी लगी है।

इस लॉन्च के बारे में सैवियो डीसूज़ा, डायरेक्टर, प्रोडक्ट कम्युनिकेशंस, OPPO इंडिया ने कहा कि OPPO F27 PRO+ 5G उन ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप है, जो सदैव गतिशील रहते हैं, और जिन्हें एक ऐसे स्मार्टफोन की जरूरत है, जो चाहे धूप हो या बारिश, हमेशा उनके साथ रहे। यह एकमात्र स्मार्टफोन है, जिसे सभी तीन आईपी66, आईपी68 और आईपी69 रेटिंग मिली हैं और यह धूल एवं पानी से सर्वाधिक सुरक्षा प्रदान करता है। साथ ही इसमें 360 डिग्री आर्मर बॉडी है, जो अंदर से बाहर तक सुरक्षा प्रदान रकती है। यह स्विस एसजीस प्रीमियम परफॉर्मेंस स्टैंडर्ड और एमआईएल-एसटीडी-810एच विधि 516.8 द्वारा सर्टिफाईड है। इन सभी बेहतरीन खूबियों और विस्तृत, बॉर्डरलेस डिस्प्ले, शानदार कैमरा, एवं शक्तिशाली प्रोसेसर जैसी विशेषताओं के साथ यह स्मार्टफोन स्लिम और लाईटवेट तो है ही, साथ ही एक मजबूत एवं स्टाईलिश बिल्ड में भी आता है।

वाटरप्रूफ एवं अत्यधिक टिकाऊ OPPO F27 PRO+ 5G पहला स्मार्टफोन है, जिसमें धूल और पानी से सर्वाधिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए सभी तीन आईपी66, आईपी68 और आईपी69 रेटिंग हैं। ये स्टैंडर्ड प्रमाणित करते हैं कि यह फोन अधिक दबाव, उच्च तापमान की पानी की फुहार, और 30 मिनट तक पानी में डूबे रहने को भी झेल सकता है। OPPO F27 PRO+ 5G 20 जून से मिलना शुरू होगा। इसके 128जीबी मॉडल का मूल्य 27,999 रुपये और 256जीबी मॉडल का मूल्य 29,999 रुपये है। 13 जून से 19 जून तक प्रि-ऑर्डर के दौरान ग्राहकों को अमेज़न, फ्लिपकार्ट, OPPO स्टोर और मेनलाईन रिटेल आउटलेट्स पर निम्नलिखित ऑफर मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top