Breaking News
डीआईटी विश्वविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह 2024 संपन्न
मुस्लिम समाज के “आधुनिक” नायक
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
राज्यपाल से पर्वतारोही शीतल ने की शिष्टाचार भेंट
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन, कहा-उद्योग मित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उत्तरा एम्पोरियम व आईटीडीए ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी : मुख्यमंत्री

अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण कार्यवाहीः महिला की मौत पर बस्तीवासियों का हंगामा दोपहर तक नहीं लगाये जा सके थे निशान

देहरादून। काठबंगला व वीर गबर सिंह बस्ती में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओं अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को बस्तीवासियों का गुस्सा सड़कों पर उतर आया। बीती देर शाम इस अभियान को देखकर बस्ती की एक महिला की मौत हो गयी थी। जिस पर बस्तीवासियों ने मंगलवार सुबह ही रोड़ जाम कर दिया। जिसके बाद किसी तरह उन्हे वहंा से हटाया गया। हालांकि इस दौरान महिला की मौत पर कोई बड़ा हंगामा न हो जाये इसके चलते एमडीडीए की टीमों द्वारा भी दोपहर तक अतिक्रमणों पर निशान नहीं लगाये गये थे।
बता दें कि रिस्पना नदी के किनारे 2016 के बाद किये गये अवैध निर्माण पर बीते रोज एमडीडीए द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। एमडीडीए की यह कार्यवाही काठबंगला बस्ती से शुरू होेकर वीर गबर सिंह बस्ती तक की जानी है। जिसके अंर्तगत 250 अवैध अतिक्रमण पर यह कार्यवाही होनी है। एमडीडीए ने यह अभियान बीते रोज काठबंगला बस्ती से शुरू किया जिसके तहत बीती शाम तक 26 अतिक्रमण हटाये गये।
एमडीडीए का यह अभियान बीते रोज काठ बंगला बस्ती में चल ही रहा था कि वीर गबर सिंह बस्ती में एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। आरोप है कि मकान टूटने के डर से महिला की मौत हुई है। आज सुबह एमडीडीए की टीमों द्वारा जब अतिक्रमणों पर निशान लगाने की तैयारी की जा रही थी तो इस दौरान महिला की मौत से गुस्साये बस्ती वालों ने रोड़ पर जाम लगा दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा किसी तरह से जाम खुलवाया गया। हालांकि हंगामे के चलते एमडीडीए द्वारा दोपहर तक किसी भी अतिक्रमण पर निशान नहीं लगाये जा सके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top