Breaking News
दादी और पोती शाम के समय घर से बाहर घुमाने के लिए निकली, रॉन्ग साइड से आ रही बाइक ने मारी टक्कर, बच्ची की मौत
उत्तराखंड के लोग देश विदेश, कहीं भी चले जाएं, वो अपनी संस्कृति लोक परंपरा खानपान अपनत्व की भावना को रखते हैं हमेशा जीवित : मुख्यमंत्री
राजेंद्र जोशी और गोदावरी रावत रहे चैंपियन
देहरादून परेड ग्राउंड की रखरखाव का जिम्मा संभालेगा एमडीडीए
सीएम ने किया भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन
सीएम से की एशियाई चौंपियंस ट्रॉफी विजेता महिला हॉकी टीम की सदस्य मनीषा चौहान ने शिष्टाचार भेंट
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टेक्सटाइल में ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने वाले अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेन्टर का उद्घाटन किया
ओलंपस हाई स्कूल में जूनियर विंग के लिए 25वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट हुई आयोजित
टीचर ऑफ़ द ईयर के साथ पांचवें देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल का समापन

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने लाँच किया अपना मानसून सर्विस कैम्पेन

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने अपने पूरे डीलर नेटवर्क में मानसून सर्विस कैम्पेन शुरू करने की घोषणा की है। यह विशेष अभियान पूरे भारत में चलाया जाएगा। इसके माध्यम से आगामी मानसून सीजन के लिए कार को पूरी तरह तैयार किया जाएगा।
विक्रम पावाह, प्रेसीडेंट, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा कि बीएमडब्ल्यू ग्रुप मौसम की विशिष्ट चुनौतियों से निपटने के लिए अपने ग्राहकों के वाहनों को सबसे बढ़िया स्थिति में रखने के लिए वचनबद्ध है। हमारे मानसून सर्विस कैम्पेन की रूपरेखा बीएमडब्ल्यू और मिनी कारों की सुरक्षा तथा परफॉर्मेन्स बढ़ाने के लिए पूरी इन्स्पेक्शन, मेंटेनेन्स और आवश्यक अपग्रेड्स प्रदान करने के लिए बनाई गई है। हम ग्राहकों के लिए विश्वसनीयता और मन की शांति का महत्व समझते हैं तथा यह कैम्पेन शानदार सर्विस और सपोर्ट देने के प्रति हमारे समर्पण का प्रतीक है। प्रशिक्षित टेक्नीशियंस की समर्पित टीम, विशेषज्ञ वर्कशॉप टेक्नोलॉजीज और ओरीजनल बीएमडब्ल्यू पार्ट्स के द्वारा हम आपके लिए आरामदेह सफर का आनंद सुनिश्चित करते हैं।
मानसून सर्विस कैम्प की कल्पना वाहन के प्रभावकारी प्रबंधन, समय पर मेंटेनेन्स और बीएमडब्ल्यू एवं मिनी कारों की सामान्य समझ पर उपयोगी जानकारी एवं सुझाव देने के लिए की गई है। यह प्रोग्राम वाहन की व्यापक जाँच और जरूरी लगा तो एक बुनियादी कंडीशन-बेस्ड सर्विस भी प्रदान करता है, जिससे कार सबसे बढ़िया कंडीशन में रहती है। इस सर्विस का संचालन बीएमडब्ल्यू और मिनी के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा किया जाता है। ग्राहक कार की सर्विसिंग के लिए वर्कशॉप में पहले से अपॉइंटमेण्ट बुक करा कर अपने डीलर से विशेष प्रमोशन एवं ऑफर्स पाने के लिए अपने निजी विवरण को चेक और अपडेट कर सकते हैं।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया अपने ग्राहकों से भारी वर्षा के दौरान और पानी भरे इलाकों में वाहन चलाते समय सावधानी बरतने का आग्रह करता है। ग्राहकों को हमारी सलाह है कि वे इंजन को नुकसान से बचाने के लिए बंद पड़े वाहन की इंजन को रिस्टार्ट करने की कोशिश नहीं करें। प्रभावित ग्राहक मदद के लिए 18001032211 पर बीएमडब्ल्यू/मिनी रोडसाइड असिस्टेन्स को या 18001022269 पर कस्टमर इंटरैक्शन सेण्टर में कॉल कर सकते हैं।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया भारत में लग्जुरियस डीलरशिप की पेशकश करने में अग्रणी है और इसने देश भर में इंटरनैशनल स्टैण्डर्ड्स के बीएमडब्ल्यू डीलरशिप खोले हैं। वर्तमान में भारत में 36 शहरों में बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के 44 सर्विस सेंटर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top