Breaking News
छानी में लगी भीषण आग, 6 मवेशी जिंदा जले
पति की हत्या की मास्टरमाइंड निकली पत्नी
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 55वें संस्करण में उत्तराखंड नई फिल्म नीति 2024 की खूब हुई सराहना
सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने की निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा, कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
डीआईटी विश्वविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह 2024 संपन्न
मुस्लिम समाज के “आधुनिक” नायक
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम

प्रेमनगर क्षेत्र में दशहरा ग्राउंड में बने गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत

  • पांच साल के बच्चे की मौत मामला
  • ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून। राजधानी देहरादून में गुरुवार को प्रेमनगर क्षेत्र में दशहरा ग्राउंड में बने गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है बच्चे दिन के समय से घर से लापता था जिसकी खोजबीन जारी थी लेकिन काफी समय बाद शाम के समय दशहरा ग्राउंड में बने गड्ढे में उसका शव मिला।


एसएसपी अजय सिंह ने बताया है की ठेकेदार संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया गया है की विधायक निधि से दशहरा ग्राउंड के चारों तरफ एक ट्रैक बनाया जा रहा है। जिसका काम ठेकेदार को दिया हुआ है। ठेकेदार ने लापरवाही दिखाते हुए ट्रैक बनाने के लिए बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए। भरने की जहमत नहीं उठाई। लगातार चली आ रही बारिश के कारण गड्ढों में पानी भर गया।ठेकेदार की लापरवाही के चलते गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताया गया है कि बच्चे के लापता होने के बाद आज पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे। घर से कुछ दूरी पर बच्चा लापता हो गया। इसके बाद शंका के आधार पर ग्राउंड में बने गड्ढों में तलाश शुरू की गई। एक गड्डे में सरिया घुमाया गया तो बच्चे का शव मिला। इसमें ठेकेदार की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top