- पांच साल के बच्चे की मौत मामला
- ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
देहरादून। राजधानी देहरादून में गुरुवार को प्रेमनगर क्षेत्र में दशहरा ग्राउंड में बने गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है बच्चे दिन के समय से घर से लापता था जिसकी खोजबीन जारी थी लेकिन काफी समय बाद शाम के समय दशहरा ग्राउंड में बने गड्ढे में उसका शव मिला।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया है की ठेकेदार संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया गया है की विधायक निधि से दशहरा ग्राउंड के चारों तरफ एक ट्रैक बनाया जा रहा है। जिसका काम ठेकेदार को दिया हुआ है। ठेकेदार ने लापरवाही दिखाते हुए ट्रैक बनाने के लिए बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए। भरने की जहमत नहीं उठाई। लगातार चली आ रही बारिश के कारण गड्ढों में पानी भर गया।ठेकेदार की लापरवाही के चलते गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताया गया है कि बच्चे के लापता होने के बाद आज पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे। घर से कुछ दूरी पर बच्चा लापता हो गया। इसके बाद शंका के आधार पर ग्राउंड में बने गड्ढों में तलाश शुरू की गई। एक गड्डे में सरिया घुमाया गया तो बच्चे का शव मिला। इसमें ठेकेदार की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।