Breaking News
छानी में लगी भीषण आग, 6 मवेशी जिंदा जले
पति की हत्या की मास्टरमाइंड निकली पत्नी
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 55वें संस्करण में उत्तराखंड नई फिल्म नीति 2024 की खूब हुई सराहना
सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने की निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा, कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
डीआईटी विश्वविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह 2024 संपन्न
मुस्लिम समाज के “आधुनिक” नायक
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम

लड़की को जिंदा जलाने वाले आरोपी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

श्रीनगर । पौड़ी की एक युवती को पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलाकर हत्या के दोषी को आजीवन कारावास की सजा हो गई है। सत्र न्यायाधीश पौड़ी की अदालत ने यह फैसला सुनाया है। अदालत ने दोषी पर एक लाख का अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड जमा नहीं करने पर दोषी को पांच साल के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। साथ ही अदालत ने सरकार को दो लाख का प्रतिकर मृतका के परिजनों को दिए जाने का आदेश दिया है।

जनपद पौड़ी में विकास खंड कल्जीखाल के एक गांव की एक बीएससी द्वितीय की छात्रा बीते 16 दिसंबर 2018 को मुख्यालय पौड़ी के बीजीआर परिसर से प्रयोगात्मक परीक्षा देकर स्कूटी से घर लौट रही थी। रास्ते में गहड़ गांव के आरोपी मनोज सिंह उर्फ बंटी उसका पीछा करने लगा था। कुछ देर बाद एक सुनसान जगह पर कच्चे रास्ते में उसने छात्रा को रोककर उससे जबरदस्ती करने लगा। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़कर उसे जिंदा आग के हवाले कर दिया था। यह वीभत्स घटना पौड़ी सहित संपूर्ण प्रदेश व देश में आग की तरह ही फैल गई।

युवती को पहले जिला अस्पताल पौड़ी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। यहां से डाक्टरों ने उसे बेस अस्पताल श्रीनगर और वहां से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। यहां से भी उसे बीते 19 दिसंबर को सफदरजंग अस्पताल दिल्ली रेफर किया था। जहां उपचार के दौरान 23 दिसंबर को नेहा ने दमतोड़ दिया था। इधर राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बीते 17 दिसंबर 2018 को उसे गिरफ्तार कर अदालत के आदेश पर जिला कारागार खांड्यूसैंण भेजा। मामला 20 दिसंबर को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया गया था। मामले की विवेचना महिला थाना श्रीनगर की थानाध्यक्ष संध्या नेगी कर रही थी।

जिला शासकीय अ​धिवक्ता प्रदीप कुमार भट्ट ने बताया सत्र न्यायाधीश पौड़ी अजय चौधरी की अदालत ने युवती को पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलाकर हत्या के मनोज सिंह उर्फ बंटी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उन्होंने बताया अदालत ने दोषी पर एक लाख का अर्थदंड लगाते हुए, जमा नहीं किए जाने पर पांच साल के अतिरिक्त कारावास की सजा दी है। अदालत ने सरकार को मृतका की मां को दो लाख का प्रतिकर देने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top