Breaking News
मुख्यमंत्री ने की निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा, कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
डीआईटी विश्वविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह 2024 संपन्न
मुस्लिम समाज के “आधुनिक” नायक
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
राज्यपाल से पर्वतारोही शीतल ने की शिष्टाचार भेंट
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन, कहा-उद्योग मित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उत्तरा एम्पोरियम व आईटीडीए ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया

खड़ी कार में मिला महिला और पुरुष का शव

देहरादून । थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत सहस्त्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल वाली रोड पर खड़ी कार में एक महिला और एक पुरुष का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल तेज कर दी है। साथ ही मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। वहीं पुलिस घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

थाना राजपुर पुलिस को सूचना मिली की सहस्त्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल वाली रोड पर एक मारुति वैन खड़ी है, जिसमें एक महिला और एक पुरुष का शव पड़ा है। सूचना के आधार पर थाना राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा तो कार में एक व्यक्ति (50 वर्षीय) और एक महिला (45 वर्षीय) मृत अवस्था में सामान्य रूप से बैठे मिले। घटना की प्राथमिक जानकारी से पता चला कि वाहन मृतक का ही था। दोनों कांठ बांग्ला क्षेत्र के रहने वाले हैं और व्यक्ति वाहन चालक है, जबकि महिला विधवा है। थाना राजपुर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया है कि घटनास्थल के प्रारंभिक निरीक्षण में कोई संदिग्ध चीजें नहीं पाई गई हैं और दोनों मृत अवस्था में सामान्य रूप से गाड़ी में बैठे पाए गए।

दोनों के परिजनों द्वारा घटना के संबंध में कोई आशंका जाहिर नहीं की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई की दोनों शराब का सेवन करते थे और घटना के समय गाड़ी का इग्निशन ऑन था।प्रथम दृष्टया में संभवत दोनों द्वारा अत्यधिक शराब पीने और गाड़ी में एसी की गैस और तापमान के प्रभाव से मृत्यु होने की संभावना प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल का निरीक्षण फॉरेंसिक टीम द्वारा किया गया, निरीक्षण के दौरान फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल से कोई भी संदिग्ध वस्तु,साक्ष्य नहीं मिले हैं। पुलिस द्वारा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। वहीं पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top