सोमवार को बारिश के कारण दिनभर बाधित रही केदारनाथ यात्रा
रूद्रप्रयाग । सोमवार को केदार घाटी में दिनभर भारी बारिश हुई। इसके चलते केदारनाथ यात्रा बाधित ही रही। जबकि हैली सेवाएं भी दिनभर खराब मौसम के कारण बंद रही। वहीं मुनकटिया में पहाड़ी से लगातार भूस्खलन के कारण यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका गया। इसके अलावा केदारनाथ से वापस लौट रहे कुछ यात्री सोन प्रयाग में फंस गए थे।
सोमवार को बारिश के बीच केदारनाथ धाम दर्शन के बाद लौटे यात्री सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच स्लाइडिंग जोन में फंस गए थे। रास्ता बंद होने के कारण गौरीकुंड में करीब 1300 यात्री एकत्रित हो गए। जिन्हें जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस एवं डीडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित सोनप्रयाग तक पहुंचाया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया खराब मौसम के चलते केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को धाम जाने के लिए रोका गया। वहीं मुनकटिया में भूस्खलन होने से यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया। बताया कि इस दौरान यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा पर आने की सलाह दी है। बरसात के समय यात्रा से बचने, गर्म कपड़े, छाता और बरसाती साथ रखने की अपील भी की।